शेरशाह कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में शादी के दो साल बाद पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. वहीं अब दोनों ने साथ में एयपोर्ट पर पब्लिक अपीयरेंस दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में कियारा आडवाणी जहां मल्टी कलर्ड मैक्सी ड्रैस में नजर आ रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा वाइट टीशर्ट और जींस के साथ ब्राउन जैकेट में नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस भी कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ गाड़ी से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों को फोटोग्राफर्स बधाई देते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते कपल मुस्कुराते हुए बधाई देते दिखते हैं. वीडियो देख फैंस ने कियारा-सिद्धार्थ को ब्यूटीफुल कपल बताया. जबकि अन्य यूजर ने कहा, दोनों का चेहरा ग्लो कर रहा है.
इससे पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शनिवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के फिल्मालय स्टूडियो के पास स्पॉट हुईं. उन्होंने अपनी वैनिटी वैन के सामने पैपराजी के लिए पोज दिया. इस दौरान वह सफेद रंग के समर आउटफिट में थीं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे माता-पिता बनने जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दोनों ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे सफेद बेबी बूटीज के एक जोड़े को नाजुक रिबन से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके माता-पिता बनने की खुशी का प्रतीक है.