शेफाली जरीवाला के निधन के बाद वायरल हुआ था पराग त्यागी का डॉग को ले जाते हुए वीडियो, पारस छाबड़ा बोले-पराग की मानसिक स्थिति... 

 Paras Chhabra reacts on video of Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पराग त्यागी अपने डॉग सिम्बा को ले जाते हुए नजर आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल कर दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 Paras Chhabra reacts on video of Parag Tyagi : पारस छाबड़ा ने शेफाली जरीवाला की मौत के बाद कही ये बात
नई दिल्ली:

एक्टर पारस छाबड़ा ने बताया कि शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी और उनके डॉग सिम्बा के साथ क्या हुआ. शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी के वीडियो वायरल होने के बाद हुई आलोचनाओं को लेकर पारस ने स्थिति स्पष्ट की और इस भावनात्मक पल के पीछे की सच्चाई बताई. आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में, पारस छाबड़ा ने खुलासा किया कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी अपने पालतू डॉग सिम्बा के बेहद करीब थे, उसे एक परिवार का सदस्य ही मानते थे. तीनों एक साथ रहते थे, और शेफाली के अचानक चले जाने से उनके घर में अब खालीपन आ गया है. पारस ने शेयर किया कि दुख के ऐसे क्षण में, पराग के लिए अपने पालतू डॉग को और भी कसकर पकड़ना स्वाभाविक है, जो अब शेफाली की अनुपस्थिति का एक हिस्सा बन गया है.

पारस ने कहा, “शेफाली और पराग अपने पालतू डॉग के बहुत करीब थे. वह उनके लिए परिवार का सदस्य था. तीन सदस्य एक घर में एक साथ रहते थे, और अब उनमें से एक अचानक चला गया है. ऐसी स्थिति में, आपको पराग की मानसिक स्थिति को समझना चाहिए. वह उसे और भी करीब रखना चाहेगा. क्योंकि ऐसे समय में डर और लालसा की भावना रहती है. लोग सोच सकते हैं कि यह अजीब है, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी मन की बात को समझ रहा हूं. इसके अलावा, उनके डॉगी की अब उम्र भी ज्यादा हो गई है वह ठीक से देख नहीं सकता है. तो, उसके प्रति पराग की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.”

पारस ने यह भी कहा कि सिम्बा को शेफाली की अनुपस्थिति का एहसास हो रहा. “डॉग बहुत संवेदनशील होते हैं - वे महसूस कर सकते हैं कि कुछ गलत है. सिम्बा को भी पता था कि शेफाली अब नहीं है. वह उनके निधन से दुखी और प्रभावित था.”

Advertisement

शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ ही घंटों बाद पराग त्यागी को अपने कुत्ते को घुमाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना को जन्म दिया, जिसमें कई उपयोगकर्ताओं ने ऐसे संवेदनशील समय में उनके ऐसा करने की आलोचना की. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया और लोगों से इस मुश्किल दौर में दया और सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया. रश्मि ने लिखा, “अरे भैया, आइए हम निर्णय के बजाय दया और करुणा फैलाएं!सिम्बा उनके लिए एक डॉग से कई गुना बढ़कर था. वह शेफाली का बेटा था, उनके अचानक निधन से एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है, और मैं मीडिया से परिवार के दुख का सम्मान करने और इस मुश्किल समय में उन्हें जगह देने का आग्रह करती हूं.

Advertisement

"कांटा लगा" गाने में अपनी प्रतिष्ठित उपस्थिति और "बिग बॉस 13" में अपने काम के लिए याद की जाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मृत घोषित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar