शेफाली जरीवाला की सता रही पति पराग त्यागी को याद, वीडियो शेयर कर बताया दिल का हाल, लिखा- परी मैं तुम्हें ढूंढ...

Parag Tyagi New Post: पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के लिए लिखा, जब भी तुम पैदा होगी मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और हर जिंदगी तुम्हें प्यार करूंगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shefali Jariwala and Parag Tyagi: पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के लिए लिखा एक और इमोशनल पोस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के लिए भावुक नोट लिखा है.
  • इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों का वीडियो शेयर किया .
  • पराग ने लिखा, "मैं तुमसे हर जीवन में प्यार करूंगा"
  • वीडियो में दोनों के अनदेखे पलों की झलक दिखाई गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्टर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के लिए एक भावुक नोट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की यादों को वीडियो में शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,परी मैं तुम्हें हर बार पाऊंगा जब तुम पैदा होगी और मैं तुम्हें हर जीवन में प्यार करूंगी. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं मेरी गुंडी मेरी छोकरी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस और सेलेब्स हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.  

वीडियो में शेयर की गई तस्वीरों में पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला के कुछ अनदेखे पलों की झलक देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों को देख फैंस का कहना है कि वह बेहद प्यारा कपल था. वहीं कुछ फैंस इस पोस्ट को देख इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. 

इससे पहले पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के निधन पर एक तस्वीर के साथ लिखा, “शेफाली - हमेशा के लिए कांटा लगा - जो दिखने में जितनी खूबसूरत लगती थी, उससे कहीं बढ़कर थी. वह शान से लिपटी आग थी - तेज, केंद्रित और जोश से भरी हुई. एक ऐसी महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी.”

गौरतलब है कि शैफाली का निधन कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ था. पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके के एक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आगे की औपचारिकताओं के लिए उनके शव को अंधेरी के कूपर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि अभी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नही आई है. 

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS