शेफाली जरीवाला की अस्थियां हाथ में लेकर बुरी तरह रो पड़े पति पराग त्यागी, दिल तोड़ देगा ये इमोशनल वीडियो

27 जून की रात कार्डियाक अरेस्ट के चलते शेफाली का निधन का हो गया. अचानक इस खबर ने सभी को गहरा झटका दिया था. किसने सोचा था कि 42 साल की शेफाली इतनी जल्दी और यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुरी तरह टूट हए पराग त्यागी
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के निधन से उनके पति पराग त्यागी को बहुत ही गहरा सदमा लगा है. पराग अभी तक खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. 28 जून को शेफाली के अंतिम संस्कार में पराग को इमोश्नल होते देखा गया. आज (29 जून) को पराग शेफाली की अस्थियां लेने पहुंचे तो एक बार फिर टूटते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देखेंगे कि पराग के हाथों में पत्नी शेफाली की अस्थियां हैं और वो बुरी तरह रो रहे हैं. पराग को अपने आंसू पोंछते हुए गाड़ी तक जाते देखा जा सकता है. 

पराग के वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो रहे हैं. कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने पैपराजी पर ही सवाल उठा दिए. एक ने लिखा, शर्म आनी चाहिए इन्हें जो इतने इमोश्नल मोमेंट को शूट कर रहे हैं. भगवान के लिए इन्हें अकेला छोड़ दो. एक ने लिखा, बहुत दुख होता है जब अपने ही अपनों से बिछड़ जाते हैं. एक ने लिखा, आखिर कोई कितना स्ट्रॉन्ग बनेगा. कितना दर्द होता है. वो तो उसकी जिंदगी थी. एक ने लिखा, प्लीज इन्हें थोड़ा प्राइवेसी दें.

Advertisement

बता दें कि 27 जून की रात कार्डियाक अरेस्ट के चलते शेफाली का निधन का हो गया. अचानक इस खबर ने सभी को गहरा झटका दिया था. किसने सोचा था कि 42 साल की शेफाली इतनी जल्दी और यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगीं. उनका सपना था कि वो एक बच्ची गोद लें. ये सपना भी अधूरा रह गया. उनके जाने का दुख पति चिराग और परिवार के अलावा करीबी दोस्तों के लिए भी उतना ही बड़ा है. चाहे हिंदुस्तानी भाऊ हों या पारस छाबड़ा सभी इस मौके पर पहुंचे और शेफाली को अंतिम विदाई दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Local Train Blast Case पर बोले Ramdas Athawale आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए: