'प्लीज आप लोग मजाक या ड्रामा...', शेफाली के पति पराग त्यागी ने हाथ जोड़कर लोगों से अपनी 'परी' के लिए की ये अपील 

फिल्म इंडस्ट्री में 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. शेफाली ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेफाली के परी पराग त्यागी ने लोगों से की अपील
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. शेफाली ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल होने फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे. शहनाज गिल, आरती सिंह, संभावना सेठ, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, मीका सिंह अपनी दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. हिंदुस्तानी भाऊ ने भी एक भाई के नाते अपने सभी फर्ज निभाए. वहीं इस दुख की घड़ी में शेफाली के पति पराग त्यागी के भी कई वीडियो वायरल हुए. 

कूपर अस्पताल से लेकर अंतिम संस्कार तक पराग के कई वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में तो वे शेफाली के शव के पास उन्हें प्यार से सहलाते और उनके माथे को चूमते भी दिखे. इस वीडियो को देख कर लोगों का भी दिल पसीज गया. इस बीच पराग का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर पैपराजी के जरिए लोगों से एक रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में पराग बहुत ही परेशान और दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा है, "प्लीज प्लीज मजाक या ड्रामा मत बनाइएगा. मेरी परी के लिए दुआ कीजिएगा आप सब लोग. वो जहां भी हो खुश रहे और शांति से रहे". 

Advertisement

एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं शेफाली 

सूत्रों के अनुसार, शेफाली बीते पांच से छह वर्षों से यंग दिखने के लिए एक विशेष उपचार ले रही थीं. इस सिलसिले में वह एक एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थीं. ये ट्रीटमेंट आमतौर पर त्वचा को बेहतर और कम उम्र का दिखाने के लिए किया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली दवाओं में मुख्य रूप से विटामिन C और ग्लूटाथियोन शामिल थे. ग्लूटाथियोन एक ऐसी दवा है, जिसे स्किन फेयरनेस और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है. डॉक्टर का कहना है कि इन दवाओं का हृदय पर सीधे कोई प्रभाव नहीं होता और यह केवल सौंदर्य से जुड़ा इलाज है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections से लेकर Asaduddin Owaisi की राजनीती पर BJP नेता Madhavi Latha ने क्या कुछ कहा?