फिल्म पुष्पा के बाद नेशनल क्रश का टैग पा चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड के फिल्मों में धमाल मचा रखा है. बॉलीवुड में न्यू कमर होने के बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी यहां की टॉप एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. इसके साथ ही उनकी खूबसूरत मुस्कान और नजाकत भरी अदाओं के लोग दीवाने हैं. फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहीं रश्मिका जब रैंप पर उतरीं तो यहां भी उनका जादू छा गया. हाल में रश्मिका को लैक्मे फैशन वीक में वॉक करते देखा गया. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब एक वीडियो भी सामने आया है.
पैपाराजी के साथ मस्ती करती दिखीं रश्मिका
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में रश्मिका मंदाना पैपाराजी से बातचीत करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो लैक्मे फैशन वीक में रश्मिका के रैंप वॉक के बाद का है, जिसमें पैपाराजी रश्मिका के वॉक की तारीफ करते सुनाई दे रहे है. रश्मिका पैपराजी के कॉम्प्लीमेंट्स का बड़ी ही सादगी से जवाब देती नजर आती हैं. जब उनकी वॉक लिए तारीफ की जाती है तो मुस्कुराते हुए रश्मिका आंखों को मटकाती नजर आती हैं. वीडियो में रश्मिका ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने काफी अलग तरीके से पहन रखा है.
रणबीर कपूर के साथ है अगली फिल्म
रश्मिका के इस लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि रश्मिका बॉलीवुड में भी एक के बाद एक फिल्में कर रही हैं. रश्मिका, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनीमल' में नजर आएंगी. वहीं अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा 2 में भी वह नजर आएंगी. हाल में बॉलीवुड फिल्म मिशन मजनू में उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था.