‘पापा कहते हैं’ के हीरो जुगल हंसराज का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस बोले- चमक अभी भी बरकरार है

युगल हंसराज एक्ट्रेस मयूरी कांगो के साथ फिल्म पापा कहते हैं में नजर आए थे. दोनों पर फिल्माया गया गाना पहले प्यार का पहला गम है, उस समय में काफी हिट हुआ था. जुगल हंसराज एक्टर, मॉडल, प्रोड्यूसर राइटर और डायरेक्टर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
‘पापा कहते हैं’ के हीरो युगल हंसराज का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

युगल हंसराज एक्ट्रेस मयूरी कांगो (Mayoori Kango) के साथ फिल्म पापा कहते हैं में नजर आए थे. दोनों पर फिल्माया गया गाना पहले प्यार का पहला गम है, उस समय में काफी हिट हुआ था. जुगल हंसराज एक्टर, मॉडल, प्रोड्यूसर राइटर और डायरेक्टर रहे हैं. युगल हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म मासूम से की थी, इसमें वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के अलावा उर्मिला भी चाइल्ड एक्टर थीं.

बाद में वह कर्मा (1986) और सल्तनत (1986) जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए. उन्होंने बचपन में टीवी और प्रिंट के लिए एक मॉडलिंग भी की. 1994 में आ गले लग जा में वह हीरो के रोल में नजर आए. इसके बाद वह मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001) और सलाम नमस्ते (2005) में नजर आए. उन्होंने 2008 की कंप्यूटर-एनिमेटेड फिल्म रोडसाइड रोमियो के लिए स्क्रिप्ट लिखा और प्रोड्यूस किया.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बेहद क्यूट और स्मार्ट से दिखने वाले युगल का लुक अब बदल गया है. उम्र का असर उनके चेहरे पर दिखने लगा है, वहीं उनके बाल भी ग्रे हो चुके हैं. हालांकि वह खुद को काफी मेंटेन रखते हैं और अभी भी बेहद स्मार्ट दिखते हैं.

Advertisement

जुगल हंसराज इन दिनों इटली के फ्लोरेंस में अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने वहां से फोटो वीडियो शेयर की है. फोटो में उनकी पत्नी जैस्मीन ढिल्लों हंसराज भी नजर आईं. इस साल 26 जुलाई को एक्टर 50 साल के हो गए. उन्होंने सन ग्लासेज, कैप और नीली टी-शर्ट पहने हुए फोटो शेयर की है. उनकी पत्नी जैस्मीन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने और अपने पति के 50 वें जन्मदिन पार्टी की फोटो शेयर की है. कपल 2018 में शादी के बंधन में बंधा.

Advertisement

ये भी देखें :

VIDEO:  दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर फिल्म प्रमोशन में बिजी

Featured Video Of The Day
Babbar Khalsa के गिरफ्तार Terrorist पर बड़ा खुलासा, Mahakumbh में आतंकी इरादे से आया था UP | STF