'पापा कहते हैं' की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस का बदल गया है लुक, मयूरी कांगो की लेटेस्ट फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल

मयूरी कांगो पापा कहते हैं में युगल हंसराज के साथ नजर आई थीं. उन पर फिल्माया गया गाना पहले प्यार का पहला गम है उस समय में काफी हिट हुआ था. मयूरी कांगो साल 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में नजर आई थीं, इस फिल्म में उनके हीरो थे एक्टर जुगल हंसराज.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस मयूरी कांगो का लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

मयूरी कांगो पापा कहते हैं में युगल हंसराज के साथ नजर आई थीं. उन पर फिल्माया गया गाना पहले प्यार का पहला गम है उस समय में काफी हिट हुआ था. मयूरी कांगो साल 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं' में नजर आई थीं, इस फिल्म में उनके हीरो थे एक्टर जुगल हंसराज. इस फिल्म के बाद मयूरी कई और फिल्मों में नजर आईं. नसीब, बेताबी, होगी प्यार की जीत जैसी फिल्मों में उन्होंने बड़े स्टारकास्ट के साथ काम किया, लेकिन वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं. 

फिल्में न चलने के बाद उन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया. ऐसे में मयूरी ने साल 2009 तक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. मयूरी कांगो आखिरी बार फिल्म ‘कुर्बान' में नजर आई थीं, जिसमें उनका रोल छोटा सा था. इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर लीड रोल में थे, जबकि वह साइड रोल में थीं. फिल्मों के सफलता न मिलने के बाद उन्होंने टीवी का रूख किया और कहीं किसी रोज, डॉलर बहू, किटी पार्टी, कुसुम, करिश्मा-द मिराकल ऑफ डेस्टिनी जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आईं. लेकिन 2004 में मयूरी ने टीवी इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया. 

Advertisement
Advertisement

मयूरी ने एनआरआई आदित्य ढिल्लन से साल 2003 में शादी की औऱ वह न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गईं. साल 2011 में मयूरी को एक बेटी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक मयूरी ने अमेरिका के एक बिज़नेस स्कूल से एम.बी.ए किया और 2019 से गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड के पद पर काम कर रही हैं.

Advertisement

रियल्टी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर दिखीं मिताली राज


Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat