सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी से खुश है पापा अनिल कपूर – यूं दिया रिएक्शन

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. सोनम के माता-पिता अनिल और सुनीता कपूर ने सोनम को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के बधाई दी है. अनिल कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अब मेरे जीवन की सबसे एक्साइटिंग रोल के लिए तैयारी – नाना बनने के लिए तैयार.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनम कपूर के साथ पिता अनिल कपूर
नई दिल्ली:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. सोनम के माता-पिता अनिल और सुनीता कपूर ने सोनम को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के बधाई दी है. अनिल कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अब मेरे जीवन की सबसे एक्साइटिंग रोल के लिए तैयारी – नाना बनने के लिए तैयार. मैं इसके लिए आभारी हूं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा आपने हमें खुश कर दिया है, इस अविश्वसनीय खबर के साथ." इस बीच सोनम की मां सुनीता कपूर ने कैप्शन में लिखा, "जिन नामों और रिश्तों से मुझे बुलाया गया, उनमें से मैं नानी को सबसे ज्यादा प्यार करने वाली हूं. नानी बनने का इंतजार नहीं कर सकती."

सोनम कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से मई 2018 में शादी की. आनंद आहूजा फैशन लेबल भाने और स्नीकर बुटीक वेजनॉन वेज चलाते हैं. ये कपल फिलहाल लंदन में रहता है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने 1984 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. अनिल कपूर की बड़ी बेटी  सोनम कपूर हैं और छोटी बेटी रिया कपूर एक फिल्म निर्माता है और बहन सोनम के साथ एक परिधान ब्रांड रीसन चलाती है. दोनों के एक बेटा एक्टर हर्षवर्धन कपूर हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को आखिरी बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर एके वर्सेज एके में देखा गया. वहीं मलंग में को – स्टार दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आए थे. वह अगली बार धर्मा प्रोडक्शंस के जग जुग जीयो में नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. एक्टर ने रणबीर कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा के साथ संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल भी साइन की है.
 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की हत्या पर Shambhavi Choudhary ने क्या कहा? | NDTV Power Play