शादी में पंडित जी समय से नहीं पहुंचे तो दूल्हा–दुल्हन खेलने लगे गेम, VIDEO देख कर लोग हुए हैरान

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी बोरियत दूर करने के लिए शादी के मंडप में गेम खेलते नजर आ रहे हैं. दूल्हा- दुल्हन के कुल अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी में पंडित जी समय से नहीं पहुंचे तो दूल्हा–दुल्हन खेलने लगे गेम
नई दिल्ली:

Dulha Dulhan Video:  भारतीय शादियों में काफी रौनक देखने के मिलता है और शादियां अक्सर मस्ती और मनोरंजन से भरी होती हैं. शादी के मौके पर दोस्त और परिवार के लोग ही नहीं दूल्हा- दुल्हन भी काफी एंजॉय करते हैं. हालांकि शादियां थकानभरी भी होती है. रस्मोरिवाज काफी लंबे होते हैं और कई बार दूल्हा-दुल्हन काफी थक जाते हैं और बोर भी होने लगते हैं. ऐसे में शादियों में लोग हंसी मजाक करते नजर आते हैं और माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हैं.  

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी बोरियत दूर करने के लिए शादी के मंडप में गेम खेलते नजर आ रहे हैं. दूल्हा- दुल्हन के कुल अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं लोग हैरान भी हो रहे हैं. दरअसल, इस शादी के दौरान पंडित जी थोड़ी देर के लिए गायब हैं, इस दौरान बैठे बैठे उब रहे दूल्हा –दुल्हन गेम खेल कर टाइम पास करने लगते हैं. दोनों वीडियो में हंसते नजर आ रहे हैं और पानी के बॉटल के साथ खेलते दिख रहे हैं. इस बीच वह यह भी भूल जाते हैं कि वह शादी करने बैठे हैं और आसपास मेहमान बैठे उन्हें देख रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों अग्नि के समक्ष बैठे हैं और पंडितजी का इंतजार कर रहे हैं. पंडित जी शायद समय पर नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में दोनों समय काटने का तरीका ढुंढते हैं  औऱ गेम खेलने लगते हैं. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दूल्हा दुल्हन के इस मजेदार पल को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया है और वीडियो बना लिया है और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. वीडियो को _naughtysociety नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
Paradip Port: 21 पाकिस्तानी क्यों रोके गए समुद्र में | Pakistan|Operation Sindoor |Khabron Ki Khabar