Advertisement

तमिल टीवी एक्ट्रेस चित्रा का निधन, 'पांडियन स्टोर्स' से मिली थी लोकप्रियता

शूटिंग के बाद चित्रा बेंगलुरु बायपास के एक होटल में पहुंची थीं और अपने मंगेतर को बताया था कि वह स्नान करने के बाद बाहर आ जााएंगी. मंगेतर कमरे में उसका इंतजार कर रहा था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
तमिल एक्ट्रेस चित्रा (Chithra) का निधन
नई दिल्ली:

तमिल टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस चित्रा (Chithra) का निधन हो गया है. चित्रा को बुधवार को उनके होटल के कमरे में मृत पाया गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि उन्होंने खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में वित्तीय परेशानियों की भी पड़ताल की जा रही है. चित्रा (Chithra) ने हाल ही में शादी की थी और वह होटल में अपने पति के साथ थीं. शूट से लौटने के बाद ही वह पिछली रात होटल आई थीं.

चित्रा (Chithra) के निधन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अफसर ने एनडीटीवी को बताया, 'उन्होंने हाल ही में अपनी मैरिज रजिस्टर कराई थी. हम वित्तीय मामलों की भी जांच कर रहे हैं. हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्ट-मार्टम हो चुका है.' बता दें कि टीवी धारावाहिक 'पांडियन स्टोर्स (Pandian Stores)' में मुल्लई की भूमिका से चित्रा लोकप्रिय हुई थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: MP में BJP को 40 में से 39 सीटें मिलने का अनुमान, कहां जीत सकती है Congress

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: