पंचायत के 2 नए एपिसोड हो चुके हैं रिलीज, बनराकस को मिली है ये सजा- जानें क्या है मामला

Panchayat two new episodes: पंचायत के 2 नए एपिसोड आ चुके हैं. एक एपिसोड में तो बनराकस को सजा भी मिल गई है. जानें क्या है मामला और कैसे बिन बताए आए दो एपिसोड.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Panchayat two new episodes: पंचायत के दो एपिसोड हो चुके हैं रिलीज
नई दिल्ली:

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर द वायरल फीवर ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर गांवों के विकास की कहानियां लोगों तक पहुंचाने की खास पहल की है. इस साझेदारी के तहत TVF ने खास वीडियो तैयार किए हैं, जिनमें महिला सशक्तिकरण, खुद के स्रोत से कमाई और तकनीक से होने वाले विकास जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है. पहला स्केच असली प्रधान कौन? TVF के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है. ये वीडियो मशहूर सीरीज पंचायत की कहानी से जुड़ा है, जो सरकार में महिलाओं की भागीदारी और गांव स्तर पर शिकायतों के निपटारे की अहमियत को दिखाता है. इसमें नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं, जो मजेदार अंदाज में एक जरूरी मैसेज देते दिखेंगे.

पंचायत के दो नए एपिसोड

TVF के पहले वीडियो की सफलता के बाद अब दूसरा स्केच द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट रिलीज हो चुका है, जो पर्यावरण संरक्षण और शासन में तकनीक की भूमिका को लेकर है. इस कहानी में फूलेरा गांव में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम दिखाया गया है, जहां पंचायत सदस्य विकास और प्रह्लाद पौधारोपण को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी उनके दुश्मन बनराकस उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. इस मामले की जांच कर रही एक पत्रकार, स्वामित्व लैंड सर्वे स्कीम के तहत तैनात ड्रोन की मदद से गुम हुए पौधों का सच सामने लाती है और बनराकस की साजिश का खुलासा करती है. अंत में बनराकस को 200 नए पेड़ लगाने की सजा मिलती है. इस मज़ेदार स्केच के ज़रिए पंचायत विकास इंडेक्स और 'मेरी पंचायत' ऐप के जरिए पारदर्शिता और जवाबदेही की अहमियत को शानदार तरीके से दिखाया गया है.

क्या बोले पंचायत के मेकर्स

TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने इस पहल पर बात करते हुए कहा, 'TVF में हम मानते हैं कि अच्छी कहानियां समाज में जरूरी चर्चाओं को आगे बढ़ा सकती हैं. पंचायती राज मंत्रालय के साथ यह साझेदारी हमें ग्रामीण शासन से जुड़ी अहम बातों को एक रोचक और जुड़ाव भरे अंदाज में दिखाने का मौका देती है. ये हमारे लिए खास है क्योंकि ये हमारी भारत सरकार के साथ सबसे खास साझेदारी है. हमें उम्मीद है कि इन स्केच के जरिए हम दर्शकों को न सिर्फ जानकारी देंगे बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेंगे, वो भी अपने खास अंदाज में.'

Advertisement

पंचायत के दो एपिसोड का सच

पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस पहल को लेकर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'हमारे पहले खास एपिसोड 'असली प्रधान कौन?' को 4 मार्च 2025 को रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिले, वो भी तब जब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच चल रहा था. ये दिखाता है कि इंफोटेनमेंट के जरिए लोगों तक जरूरी मुद्दे पहुंचाने की हमारी कोशिश कितनी असरदार रही है. सिर्फ दस दिनों में इस फिल्म ने करीब 76 लाख दर्शकों तक अपनी पहुंच बना ली है, जो हमारे कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी की सफलता को साबित करता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में दबोचा गया आतंकी हैप्पी पासिया की First Picture आई सामने
Topics mentioned in this article