मोटा बजट और बड़े-बड़े स्टार्स हो गए फेल, इस कम बजट की देसी कहानी ने हर जगह मचाई हलचत, अब हासिल किया ये मुकाम

पंचायत की तीसरा सीजन आने में अभी पूरे दो महीने बाकी हैं लेकिन ये वेब सीरीज अभी से सुर्खियों में छाई हुई है और कई उपलब्धियां हासिल कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीसरे सीजन की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई पंचायत
नई दिल्ली:

जब से TVF ने 'पंचायत' लॉन्च की है, इस वेब सीरीज ने भारत भर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. ग्रामीण जीवन की सच्ची और ईमानदार झलक, और मानवीय भावनाओं से भरे पात्रों के जरिए 'पंचायत' ने जिस तरह से लोगों के दिलों को छुआ है, वह बहुत कम देखने को मिलता है. पहले सीजन से लेकर अब आने वाले तीसरे सीजन तक, यह शो न केवल दर्शकों का भरपूर प्यार जीत चुका है, बल्कि कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी अपने नाम कर चुका है.

अब इस सीरीज ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है—'पंचायत' को WAVES 2025 (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) में ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग पर होने वाली मास्टरक्लास के लिए चुना गया है. मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित होने जा रहे इस समिट में 'पंचायत' वह एकमात्र शो है जिसे इस विषय पर पेश किया जाएगा. इस मास्टरक्लास में शो के प्रमुख निर्माता और कलाकार शामिल होंगे.

Advertisement

यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि टीवीएफ को भारत की सांस्कृतिक विविधता की गहरी समझ है और वे ऐसे किस्से बुनने में सक्षम हैं जो स्थानीय होते हुए भी वैश्विक स्तर पर भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा करते हैं. 'पंचायत' के जरिए टीवीएफ ने ग्रामीण भारत की रोजमर्रा की सच्चाइयों को इस तरह से पेश किया है कि वह हर पीढ़ी से ताल्लुक रखती है.

Advertisement

'पंचायत' अब भारत के ओटीटी परिदृश्य का एक आइकॉनिक हिस्सा बन चुकी है. खास बात यह है कि सीजन 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में 'बेस्ट वेब सीरीज ओटीटी अवॉर्ड' मिला! यह पहली बार था जब किसी वेब सीरीज को IFFI में आधिकारिक रूप से मान्यता मिली, जिससे नेशनल अवॉर्ड्स की एक बड़ी कमी पूरी हुई.

इस शो की लोकप्रियता अब भाषाई सीमाएं भी पार कर चुकी है. टीवीएफ ने 'पंचायत' को तमिल में 'थलैवेट्टियान पालायम' और तेलुगु में 'शिवारापल्ली' के नाम से आधिकारिक रूप से रीमेक किया है, जिससे यह कहानी दक्षिण भारतीय दर्शकों तक भी प्रभावी ढंग से पहुंच रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BJP सरकार को लेकर पहलगाम के घोड़े वालों ने क्या बताया?