Panchayat Season 5 Release Date: पंचायत 5 को लेकर बड़ा अपडेट, मेकर्स ने बताया कब आ रहा है अगला सीजन

Panchayat Season 5 Release Date: वायरल फीवर की प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन किया है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Panchayat Season 5 Release Date:पंचायत 5 पर काम शुरू, जानें कब आएगा प्राइम वीडियो पर
नई दिल्ली:

Panchayat Season 5 Release Date: पंचायत के पिछले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, यह पसंदीदा सीरीज 24 जून को अपने चौथे सीजन के साथ लौटी है और आते ही लोकल से लेकर ग्लोबल तक धूम मचा दी है. इस नए सीजन ने अब तक के सभी सीजनों को पीछे छोड़ते हुए सबसे जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है, जो इसकी गहरी पकड़ और दमदार कहानी को साबित करता है. लॉन्च के दिन ही पंचायत सीजन 4 ने 42 से ज्यादा देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और यूएई में टॉप 10 टाइटल्स में जगह बना ली थी. लॉन्च वीक के दौरान इसे 180 से भी ज्यादा देशों में देखा गया जो इसकी बढ़ती ग्लोबल पॉपुलैरिटी को दिखाता है. भारत में भी इसका जलवा कायम रहा. यह पहले हफ्ते में देश के 95% पिन कोड्स में स्ट्रीम हुआ और लगातार #1 ट्रेंड कर रहा है, जो दर्शकों के बीच इसकी गहरी पकड़ को दिखाता है.

सीजन 4 को मिले जबरदस्त प्यार के बाद प्राइम वीडियो ने पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीजन 5 पर काम शुरू हो चुका है और यह 2026 में प्रीमियर होगा. 2018 में प्राइम वीडियो पर डेब्यू करने के बाद से ही पंचायत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और क्रिटिक्स की तारीफ भी पाई है. 2023 में सीजन 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहला बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड भी मिला था. अब सीजन 4 की जबरदस्त शुरुआत के साथ पंचायत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और भारत ही नहीं, दुनियाभर के दर्शकों से गहरा जुड़ाव बना रही है.

Advertisement

मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड – कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, "हम पंचायत सीजन 4 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं. इसने शो की पहचान को और मजबूत किया है और असली कहानियों को कहने का नया बेंचमार्क भी बनाया है." वह आगे कहते हैं, "भारत ही नहीं, लॉन्च वीक में 180 से ज्यादा देशों में इस सीजन को मिला शानदार रिस्पॉन्स इसकी ग्लोबल अपील और हमारी सांस्कृतिक गहराई की ताकत को दर्शाता है. दिल को छू लेने वाली कहानी और रिलेटेबल किरदारों के साथ 'पंचायत' अब एक ग्लोबल फेनॉमेनन बन चुका है, जो सीमाओं के पार जाकर लोगों के दिलों को छू रहा है अपनी सादगी और सच्चाई से. यह माइलस्टोन सिर्फ शो के लिए लोगों के प्यार को नहीं दर्शाता, बल्कि दुनिया भर में देसी और जमीन से जुड़ी कहानियों की बढ़ती डिमांड को भी साबित करता है. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीजन 5 पर काम शुरू हो चुका है और हम फुलेरा और इसके प्यारे किरदारों के अगले सफर को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक्साइटेड हैं."

Advertisement

द वायरल फीवर के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, "प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ‘पंचायत' को जिंदगी देना और इन सालों में इसकी जबरदस्त सफलता को देखना वाकई एक बेहतरीन सफर रहा है." वह आगे कहते हैं, “यह सीरीज हमारे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और भावनाओं को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाती है. 'पंचायत' उस सोच और मूल्यों का प्रतीक है, जो हम प्राइम वीडियो के साथ साझा करते हैं – ऐसे अर्थपूर्ण और जुड़ाव पैदा करने वाले किस्से सुनाना, जो हर क्षेत्र के दर्शकों के दिलों को छू जाएं. हम सीजन 4 को मिले जबरदस्त प्यार के लिए दिल से शुक्रगुजार हैं सिर्फ भारत से नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से. इस सफर को संभव बनाने वाले शानदार कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद, जिनकी मेहनत और लगन ने इसे खास बना दिया और हमारे सभी फैंस को, जिनके समर्थन से हमें लगातार प्रेरणा मिलती है. हम आगे के सफर को लेकर एक्साइटेड हैं और 2026 में सीजन 5 आपके सामने लाने के लिए तैयार हैं.”

Advertisement

वायरल फीवर की प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन किया है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे पसंदीदा कलाकारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिलती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US, China को पछाड़ कैसे निकला आगे बना चौथा सबसे समान देश, जानिए Economist Dr. Arvind Virmani से