पंचायत सीजन 4: फुलेरा वासियों को चढ़ा इलेक्शन का बुखार, क्रांति देवी और मंजू देवी में आर-पार की जंग

Panchayat Season 4 Trailer: पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुलेरा गांव पर इलेक्शन का बुखार चढ़ा है और इस बार प्रधानजी का सबकुछ दांव पर लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchayat 4 Trailer Review: जानें कैसा है पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर
नई दिल्ली:

फुलेरा गांव में फिर से हंगामा मचने वाला है, क्योंकि पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है! इस बार गांव में चुनावी बुखार चढ़ा है, और मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. रैली, देसी गाने, बड़े-बड़े वादे और तीखे तंज—ये ट्रेलर दे रहा है फुल ऑन ड्रामा और मस्ती का वादा. जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव जैसे सितारे फुलेरा की गलियों में धमाल मचाने फिर से लौट रहे हैं. खास बात? शो अब 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, पहले की तारीख 2 जुलाई से जल्दी! तीन सीजन से जमकर धूम मचाने वाली इस दिल से देसी सीरीज इस पर किस मुकाम को हासिल करती है ये तो समय बताएगा, लेकिन ट्रेलर में इलेक्शन का फुलटू हंगामा दिख रहा है.

पंचायत सीजन 4 ट्रेलर

पंचायत सीजन 4 की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है. दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसका डायरेक्शन किया है. पंचायत सीजन 4 में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे. लेकिन इस बार गेम अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. ट्रेलर में सचिवजी ने इशारा विधानसभा चुनाव तक का कर दिया है तो वहीं विधायक भी अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर फुलेरा का माहौल पूरा राजनैतिक हो गया है. अब देखना यह है कि फुलेरा पंचायत पर से प्रधानजी की पकड़ ढीली पड़ती है या पहले की ही तरह कायम रहती है. लेकिन इतना तय है कि इस बार भी कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर छौंक लगने वाला है.

Featured Video Of The Day
Hamas की कैद में Hindu Bipin Joshi की मौत, Israel को सौंपा शव Nepal
Topics mentioned in this article