Panchayat 4 Trailer: पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फुलेरा बना चुनावी अखाड़ा, अब 2 जुलाई को नहीं देख पाएंगे दर्शक

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज 'पंचायत सीजन 4' का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत 4 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज 'पंचायत सीजन 4' का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फैंस को एक और तोहफा मिला है, शो अब पहले से जल्दी, यानी 24 जून से स्ट्रीम होगा. 'पंचायत' को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर (TVF) ने. इस सीजन को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने, और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है.

 फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव में सेट ‘पंचायत' का नया सीजन एक बार फिर छोटे शहर की हलचल, भावनाएं और ह्यूमर से भरपूर किस्सों से भरा होगा. इस बार नई चुनौतियों के साथ-साथ पुराने और प्यारे चेहरे फिर लौटेंगे और उनके साथ ढेर सारे मजेदार ट्विस्ट भी. शो में एक बार फिर नजर आएंगे जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार.

‘पंचायत सीजन 4' 24 जून से भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. ये सीजन प्राइम मेंबरशिप में शामिल नए टाइटल्स में से एक है.

‘पंचायत' के नए सीजन का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी. रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है. दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं, और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना. गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है. देखिए 'पंचायत सीजन 4' 24 जून से सिर्फ प्राइम वीडियो पर.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR पर Supreme Court का आदेश, Tehashwi Yadav बोले- ये हमारी जीत है | Election Commission