ओटीटी पर 2025 में मनोरंजन का भरपूर तड़का लगने वाला है क्योंकि कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज अपने नए सीजन के साथ दर्शकों की कसौटी पर कसने के लिए तैयार हैं. ओटीटी पर वेब सीरीज में जमकर तरह-तरह का मसाला देखने को मिलेगा. इनमें एक्शन है, रोमांच है और आम जिंदगी की मस्ती है. अमेजन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन वेब सीरीज को देखा जा सकेगा. आइए एक नजर डालते हैं 2025 की कुछ मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पर...
पंचायत का चौथा सीजन लौटेगा. यानी एक बार फिर फुलेरा की रौनक लौटेगी टीवीएफ की लोकप्रिय सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. जितेंद्र कुमार अभिनीत अभिषेक त्रिपाठी की कहानी में फुलेरा गांव की सादगी, हास्य, और सामाजिक व्यंग्य का तड़का फिर से देखने को मिलेगा. नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, और चंदन रॉय जैसे कलाकारों की वापसी इस सीजन को और खास बनाएगी.
पंचायत सीजन 4 टीजर
द फैमिली मैन का भी तीसरा सीजन आएगा. श्रीकांत तिवारी की वापसी मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस बार श्रीकांत तिवारी के किरदार में वैश्विक खतरों और निजी जिंदगी के बीच संतुलन की नई चुनौतियां देखने को मिलेंगी. सीजन 3 में जयदीप अहलावत कहानी को रोमांचक बनानेका काम करेंगे.
इनके अलावा असुर का भी तीसरा सीजन आएगा. असुर 3 मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है और इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा ओटीटी मिर्जापुर 3, फर्जी 2 और राणा नायडू 2 भी आएगा इस तरह ओटीटी पर जमकर हंगामा होने वाला है.