Panchayat Season 4 Teaser: पंचायत 4 का टीजर रिलीज, लौट आई फुलेरा की खट्टी-मीठी पॉलिटिक्स

Panchayat 4 Teaser: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर वेव्स में रिलीज कर दिया गया है. जानें कैसा है ये मजेदार टीजर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Panchayat Season 4 Teaser: प्राइम वीडियो की पंचायत 4 का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

Panchayat Season 4 Teaser: प्राइम वीडियो ने आज मच अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की पहली झलक पेश की. यह खास टीजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वेव्स एक एनुअल इवेंट है, जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न मनाता है. इस समिट में अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाया जाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच मिलता है

कपिल शर्मा शो के किस्से अली असगर की जुबानी

'द मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग' पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की रचनात्मक यात्रा के पीछे की झलक दी. इस बातचीत के दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. चर्चा के अंत में सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर खास तौर पर लॉन्च किया गया. चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे. बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने होस्ट किया. इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं.

पंचायत सीजन 4 ट्रेलर

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, 'हमें खुशी है कि हमें वेव्स जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत' के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीजर दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला. वेव्स जैसे इवेंट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असली और दमदार आवाजों को सेलिब्रेट करते हैं. हमेशा से प्राइम वीडियो में हमें यह विश्वास रहा है कि अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियां जो सच्चाई से बताई जाती हैं, वे लंबे समय तक दिलों पर असर डालती हैं. पचायत इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कहानी में प्रामाणिकता और सरलता से जुड़ाव हटा कर यह हर दिल तक पहुँचती है और एक सांस्कृतिक घटना बन जाती है.'

Advertisement

पंचायत के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, 'पंचायत भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इस शो ने सालों से गांव की जिंदगी को दिल से दिखाया है—जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियां हैं और जज्बा भी. अब जब हम सीजन 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं.'

Advertisement

द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है. इस नए सीजन में पुरानी पसंदीदा कास्ट वापसी कर रही है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bluff Master की कहानी : Shammi को मनाने में क्यों Manmohan Desai को लेनी पड़ी Mukesh की मदद
Topics mentioned in this article