यह है पंचायत सीजन 5 का प्रोमो? बनराकस के प्रधान बनने के बाद ऐसी हुई सचिव जी की हालत! वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन

24 जून 2025 से पंचायत का सीजन 4 अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होने लगा है. इस बीच पंचायत के सचिव जी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे लेकर यूजर्स कह रहे हैं कि यह पंचायत सीजन 5 का प्रोमो है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Panchayat 5 Teaser: क्या यह है पंचायत सीजन 5 का प्रोमो
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत का सीजन 4 स्ट्रीम हो रहा है. इस सीरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा और संविका जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि, पंचायत के पहले तीन सीजन के मुकाबले इस सीजन का रिस्पांस उतना अच्छा नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर ग्राम फुलेरा के सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि यह पंचायत 5 का प्रोमो है क्या? आइए आपको भी दिखाते हैं जितेंद्र कुमार का यह मजेदार वीडियो.

बनराकस का प्रधान बनने के बाद सचिव जी

इंस्टाग्राम पर dsk_talks नाम से बने पेज पर पंचायत के सचिव यानी कि एक्टर जितेंद्र कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है पंचायत सीजन 5 प्रोमो, इस वीडियो में जितेंद्र कुमार ऑफिस में पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह किसी व्यक्ति के जूते को भी साफ करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, 35000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और उस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

यूजर्स बोले ऐसा मजाक मत करो

सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार का यह वीडियो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि सचिव जी के बारे में ऐसा वीडियो मत पोस्ट करो, हमको रिंकिया की शादी में सचिव जी दूल्हे के रूप में देखने हैं. वह भी घूमने वाली कुर्सी पर और सचिव जी सितारे पर आएंगे, मजाक मत करो प्लीज. इसी तरह से कई यूजर्स में इस पर फनी इमोजी शेयर की. एक यूजर ने कमेंट किया कि जीतू भैया का करियर TVF से शुरू हुआ था, यह उसी का वीडियो है. बता दें कि इस समय पंचायत वेब सीरीज का सीजन 4 दर्शकों को गुदगुदाने के लिए अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है. अगर आपने अब तक ये वेब सीरीज को नहीं देखी, तो हल्के-फुल्के मनोरंजन और फैमिली ड्रामा के लिए आप यह सीरीज जरूर देखें. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bareilly के बाद Sambhal में चला हथौड़ा | Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article