​​Panchayat Season 4 release date: पंचायत 4 में राजनीति का दिखेगा भौकाल, मंजू देवी और क्रांति देवी ने दिया रिलीज डेट का हिंट

पंचायत सीजन 4 के लिए प्राइम वीडियो का मजेदार रैली क्राय वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें चुनावी जंग और देसी कॉमेडी का मिलन देखने को मिल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
​​Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत सीजन 4 का नया वीडियो
नई दिल्ली:

फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल जोरों पर है. पंचायत सीजन 4 में इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां दुश्मनी और मजाक एक साथ चलते हुए दिखेंगे. पंचायत के चौथे सीजन से पहले ही टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के बीच ज़बरदस्त टक्कर शुरू हो चुकी है. दोनों पक्ष तगड़े नारे, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं. अब वक्त है अपनी पसंदीदा टीम चुनने का, क्योंकि दोनों टीमों ने फुलेरा वाले अंदाज़ में जोश और मज़ेदार ट्विस्ट के साथ अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

एक तरफ हैं सबकी चहेती मंजू देवी, जो वादा कर रही हैं चार-लेन रोड और एयरबैग वाली साइकिल का. वहीं दूसरी तरफ क्रांति देवी और उनकी टीम ने तो बाज़ी ही पलट दी है—वो रनवे बनाने का वादा कर रही हैं, जहां से ऑटो भी उड़ान भर सके (क्योंकि अब सड़कों का क्या ही ट्रेंड रह गया है). दोनों पार्टियों के एंथम में भरपूर व्यंग्य, बड़े-बड़े वादे और तड़का लगा ड्रामा है. लेकिन जैसे ही लगता है कि अब इससे ज़्यादा कुछ नहीं हो सकता, सचिवजी सब रोक देते हैं और एक सीधा सवाल पूछते हैं: “पंचायत के फैंस के लिए क्या कर सकते हो?”

मनजू देवी और क्रांति देवी दोनों वादा करती हैं कि अगर वे जीतती हैं तो पंचायत सीजन 4 को वादा किए गए 2 जुलाई की तारीख से पहले लाएंगी. इसी बीच सचिवजी दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी पसंदीदा टीम को वोट दें www.panchayatvoting.com पर ताकि नया सीजन जल्द से जल्द आ सके. इससे इंटरनेट यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि 2 जुलाई या इससे पहले पंचायत सीजन 4 आ जाएगा. 

नारेबाजी, जोरदार पंचलाइन्स और फुलेरा स्टाइल ड्रामा — ये सब कुछ एक साथ समेटे हुए यादगार रैली क्राय वीडियो बस एक छोटी सी झलक है उस धमाल और मस्ती की, जो नया सीजन जल्द ही अपने दर्शकों के लिए लेकर आने वाला है.

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: 24 घंटे में अपराध पर CM Yogi का कड़ा प्रहार, 6 शहरों में अपराधियों का एनकाउंटर