पंचायत के सचिव जी अब जादूगर बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. पंचायत वेब सीरीज में अपने किरादर से दिल जीतने वाली जीतेंद्र कुमार की स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा जादूगर का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है. कहानी मीनू की है, जो एक इमोशनल जादूगर है, जो फुटबॉल-प्रेमी शहर नीमच में रहता है. वह अपने प्यार से शादी करना चाहता है लेकिन इससे पहले उसे एक प्रतिष्ठित इंटर-कॉलोनी फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी योग्यता साबित करने की है. लेकिन उसके साथ यहां दो समस्याएं हैं. पहली, जिस लड़की से वो प्यार करता है, वह उसे प्यार नहीं करती है. उसकी टीम ने कई साल से एक भी गेम नहीं जीता है. इस कॉमेडी में दोस्ती से लेकर प्यार, और जादू से लेकर खेल तक का सारा मसाला मौजूद है.
जादूगर एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें जितेंद्र कुमार, जावेद जाफरी और आरुषि शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म को समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया है और पोशम पा पिक्चर्स और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट निर्मित है. नेटफ्लिक्स पर जादूगर की रिलीज के बारे में उत्साह को साझा करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया, 'जादूगर मेरे दिल के बेहद करीब है. मीनू का किरदार निभाना मेरे लिए नया और रोमांचक सफर था. मैं इस फैमिली एंटरटेनर को जीवंत करने और इस भूमिका के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए निर्देशक समीर सक्सेना और पोशम पा और चॉकबोर्ड मनोरंजन टीमों का आभारी हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भारत और 190 से अधिक देशों में जादूगर की जादुई दुनिया के साथ नेटफ्लिक्स दर्शकों का मनोरंजन कर पाऊंगा.'
जादूगर पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में जावेद जाफरी ने बताया, 'आखिरकार दर्शकों के लिए मीनू की सरल और मधुर यात्रा के जादू का अनुभव करने का समय आ गया है और मैं इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं. जादूगर कॉमेडी और ड्रामा का एकदम सही मिश्रण है और मुझे यकीन है कि दुनिया भर के नेटफ्लिक्स के दर्शक इस प्रेरक कहानी का आनंद लेंगे.' फिल्म 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.