पंचायत सीजन 3 का प्राइम वीडियो पर हल्ला बोल, बनराकस की चालबाजियां और प्रधानजी की टीम के पैंतरे नंबर वन पर कर रहे ट्रेंड

अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर लन पर ट्रेंड कर रहा है. दर्शकों को बनराकस की चालबाजियां और प्रधानजी की टीम के पैंतरे खूब पसंद आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत सीजन 3 प्राइम वीडियो पर कर रहा टॉप ट्रेंड
नई दिल्ली:

टीवीएफ ने पंचायत सीजन 3 के साथ फिर से जैकपॉट मारा है, जो दर्शकों के बीच तेजी से पसंदीदा बन गया है और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. शो की वापसी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. टीवीएफ ने पंचायत सीजन 3 की रिलीज के साथ एक बार फिर दिखा दिया है कि वह दिलचस्प और एंगेज करने वाले कंटेंट बनाने में माहिर है. इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं और अब यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. मेकर्स दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए बहुत एक्साइटेड और आभारी हैं. साथ ही अपने आभार को जाहिर करने के लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है: 'फुलेरा से प्यार के साथ! पंचायत सीजन 3 आ गया है और यह पहले से ही अमेज़न प्राइम इंडिया पर #1 पर है। हमारे अनोखे व्यूअर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. प्राइम वीडियो पर पंचयत को अभी देखें.'

पंचायत सीजन 3 के साथ, टीवीएफ एंगेजिंग कंटेंट डिलीवर करने का काम जारी रखे हुए है. टीवीएफ ने साल की शुरुआत सपने वर्सेज एवरीवन और वेरी पारिवारिक जैसे शो के साथ की, जिन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिला है, अब, पंचायत सीजन 3 के साथ, मेकर्स नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. इस तरह टीवीएफ 2024 में खूब रंग जमा रहा है क्योंकि उनके पास शो का एक शानदार लाइनअप है, जिसमें कोटा फैक्ट्री और गुल्लक के अगले सीजन भी शामिल हैं.

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. पंचायत 3 में आठ एपिसोड हैं. पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, पंकज झा, सानविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवर लीड रोल में हैं. इशारा मिल गया है कि पंचायत सीजन 4 भी आएगा. यही नहीं, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पंचायत सीजन 5 तक जा सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें