देसी कॉन्टेंट में नंबर वन है ये ओटीटी प्लेटफॉर्म, लोग बार-बार देखते हैं ये 3 वेब सीरीज

देसीपन की महक ओटीटी पर लौट रही है. एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिस पर देसी कॉन्टेंट की बहार है और इसकी तीन वेब सीरीज तो खूब देखी जाती हैं. जानते हैं इसका नाम?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस OTT पर देसीपन की महक समेटें हैं ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी की हर जगह धूम है. हर हफ्ते दुनिया भर का कॉन्टेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहा है. लेकिन कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं जिन्होंने साउथ के कॉन्टेंट को पकड़ा तो किसी ने एकदम देसी हिंदी भाषी दर्शकों को टारगेट किया. एक ऐसा ही ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसकी देसी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और इन वेब सीरीज का दर्शकों को साल भर इंतजार भी रहता है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम है अमेजॉन प्राइम वीडियो. प्राइम वीडियो के भारतीय कॉन्टेंट की बात करें तो इसने वेब सीरीज में देसीपन का जबरदस्त छौंक लगाया है. 

देसीपन की महक ग्राम चिकित्सालय

प्राइम वीडियो की हाल ही में रिलीज हुईं वेब सीरीज दुपहिया और ग्राम चिकित्सालय हों या फिर पंचायत इन वेब सीरीज में देहातीपन की महक घुली हुई मिली. इनमें ग्रामीण जीवन की झलकियां थीं तो उसके साथ ही जीवन की वो परेशानियां भी नजर आईं जो भाग दौड़ भरे इस शहरी जीवन में कहीं पीछे छूट गई हैं. 

ओटीटी पर ग्रामीण जीवन की सबसे बड़ी झांकी

चाहे पंचायत का फुलेरा गांव का पंचायत ऑफिस हो जहां हर छोटी-मोटी राजनीति काफी सिखा जाती है और हंसा भी जाती है. फिर ग्राम चिकित्सालय का प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और झोलाछाप डॉक्टर. इस तरह की कहानियां दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं. पंचायत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसको आईएमडीबी पर 9 की रेटिंग मिली है. इसका चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने जा रहा है और इस बार फुलेरा में एक्शन की धूम नजर आने वाली है.

ठेठ पुलिस अधिकारी की जबरदस्त कहानी

यही नहीं, प्राइम वीडियो की क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज मिर्जापुर भी कस्बाई जिंदगी की झलक पेश करती है. इसके अलावा पाताल लोक में हाथीराम चौधरी ने तो दिखा दिया है कि एक ठेठ दिल्ली का पुलिसवाला किस तरह का होता है. इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हुए हैं, लेकिन इन दोनों सीजन ने दिखा दिया है कि क्रिएटर सुदीप शर्मा ने देसीपन को गहरे तक पकड़ा है. इसकी आईएमडीबी 8.2 की है.

ओटीटी पर देसी कहानियों के आएंगे अगले सीजन

ग्राम चिकित्सालय की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो ये 7.2 की रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही है. इस वेब सीरीज के झोलाछाप डॉक्टर यानी एक्टर विनय पाठक इशारा कर चुके हैं कि इसका सीजन 2 भी दर्शकों के सामने जल्दी आएगा. इसी तरह दुपहिया वेब सीरीज के सीजन 2 का इशारा इस सीरीज के एक्टर योगेंद्र टिक्कू भी कर ही चुके हैं. इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 की है. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Breaking News: 'सिर तन से जुदा' नारा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने ऐसे दबोचा!
Topics mentioned in this article