भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज कौन सी है? ये सवाल उस समय आपके जेहन में जरूर आता होगा जब भी ओटीटी का जिक्र आता है. लेकिन बताए देते हैं कि ये वेब सीरीज ना तो पंचायत है, ना ही मिर्जापुर और ना ही सेक्रेड गेम्स और द फैमिली मैन. भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स है. इस वेब सीरीज को 2014 में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था. द वायरल फीवर (टीवीएफ) निर्मित और यूट्यूब के साथ-साथ टीवीएफ प्ले पर रिलीज की गई इस वेब सीरीज ने ना सिर्फ भारतीय वेब कंटेंट के क्षेत्र में क्रांति लाई, बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों के लिए एक नया मनोरंजन माध्यम भी स्थापित किया.
भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज कहानी
परमानेंट रूममेट्स एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे अरुणाभ कुमार और बिस्वपति सरकार ने मिलकर बनाया था. इसकी कहानी तान्या (निधि सिंह) और मिकेश (सुमीत व्यास) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. मिकेश के अचानक भारत लौटने और तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद, दोनों एक साथ रहने का फैसला करते हैं. लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं होता. आधुनिक रिश्तों की जटिलताओं, कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण इस सीरीज को खास बनाता है.
यू लॉन्च हुई थी भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज
जब भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की शुरुआत भी नहीं हुई थी, टीवीएफ ने यूट्यूब जैसे मंच का उपयोग करके हिंदी भाषी दर्शकों तक पहुंचने का जोखिम उठाया. यह जोखिम रंग लाया और 'परमानेंट रूममेट्स' ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद, इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. इसकी सफलता ने अन्य भारतीय वेब सीरीज जैसे पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स के लिए राह खोली.
ओटीटी पर कहां देखें भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज
'परमानेंट रूममेट्स' ने न केवल मनोरंजन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा, बल्कि भारतीय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को प्रेरित भी किया. जब नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. अगर आपको परमानेंट रूममेट्स को देखना है तो इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.