पंचायत एक्टर को नहीं आया था हार्ट अटैक, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज तो आसिफ खान ने बताया किस बीमारी के कारण हुए एडमिट

खुद पंचायत एक्टर आसिफ खान ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी सेहत से जुड़े खुलासे किए औऱ ये भी बताया कि वो किस तकलीफ के चलते हॉस्पिटल में भर्ती होने को मजबूर हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchayat : पंचायत एक्टर आसिफ खान को नहीं उठा था हार्ट अटैक का दर्द
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिनेता आसिफ खान जिन्हें दामादजी के नाम से जाना जाता है, अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन हार्ट अटैक के कारण नहीं बल्कि गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स की वजह से थे.
  • अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आसिफ खान ने अपनी सेहत की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.
  • डॉक्टरों ने आसिफ खान को अपनी जीवनशैली में बदलाव करने और खासकर डाइट पर ध्यान देने की सलाह दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पंचायत के दामादजी यानी कि आसिफ खान बहुत सारे पंचायत लवर्स फैन के फेवरेट बन चुके हैं. ऐसे में उनके हार्ट अटैक से पीड़ित होने की खबर आई तो उनके फैन्स भी हैरान रह गए. और, उनकी सलामती दुआ मांगने लगे. अब उनसे जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है. ये न्यूज भी खुद आसिफ खान ने ही शेयर की है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपनी सेहत से जुड़े खुलासे किए औऱ ये भी बताया कि वो किस तकलीफ के चलते हॉस्पिटल में भर्ती होने को मजबूर हुए थे. चौंकाने वाली बात ये है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह हार्ट अटैक नहीं थी.

आसिफ खान को नहीं आया था हार्ट अटैक

दामादजी यानी कि आसिफ शेख ने सबसे पहले ये साफ कर दिया कि वो हार्ट अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे. उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह कुछ और थी. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले ये साफ कर देना चाहते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था. वो गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स नाम की तकलीफ की चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. उन्होंने ये भी कहा कि ठीक इलाज मिलने की वजह से वो अब पूरी तरह से ठीक हैं.

डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

एक्टर के मुताबिक डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. जिसमें डाइट पर खास फोकस है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें नॉनवेज कम खाने के लिए कहा है और दाल बाटी बिलकुल छोड़ देने की सलाह भी दी है. इसके अलावा डॉक्टर्स ने उन्हें वर्कआउट करने के लिए भी कहा है. याद दिला दें कि आसिफ खान को राजस्थान से मुंबई लौटते समय ये तकलीफ हुई थी. उस वक्त वो खुद गाड़ी ड्राइव करके आए थे. इसके बाद उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वो बेहोश भी हो गए. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक होने की खबरें वायरल हुई थीं.

Featured Video Of The Day
China Victory Day Parade: Jinping की विक्ट्री परेड पर Donald Trump ने क्या कहा? | Kachehri
Topics mentioned in this article