पंचायत' वेब सीरीज में ‘दामाद जी' के किरदार से मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद, आसिफ ने 21 दिनों में स्मोकिंग को पूरी तरह छोड़ दिया है. इस बदलाव ने न सिर्फ उनकी सेहत को बेहतर किया, बल्कि उनके जीवन को एक नई दिशा भी दी.
स्मोकिंग छोड़ने का सफर
‘फ्रेंडशिप डे' के मौके पर आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ अपनी इस अचीवमेंट को सबके साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि 21 दिन तक सिगरेट से दूरी बनाने के बाद उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है. अपनी पोस्ट में आसिफ ने लिखा, “कहते हैं कि 21 दिन में कोई भी आदत छूट सकती है. आज मुझे स्मोकिंग छोड़े 21 दिन पूरे हो गए हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर मैं अपने दोस्तों को बताना चाहता हूं कि मैं उनसे कितना प्यार करता हूं.”
आसिफ ने आगे लिखा, “जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं. जब आप ऊंचाइयों पर होते हैं तो लोग आपके साथ होते हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में जो साथ दे, वही सच्चा दोस्त है. अपनी गलतियों को समझने के लिए अस्पताल के बिस्तर पर जाने का इंतजार न करें. बड़े शहरों की चकाचौंध में खोने की बजाय, अपनी सादगी और सरलता को हमेशा बनाए रखें.”
कैसी है अब आसिफ की सेहत?
आसिफ ने अपनी सेहत के बारे में भी अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और घर पर हैं. अपनी पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों के बारे में उन्होंने साफ किया कि ये पुरानी हैं. आसिफ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “चाय पीने वालों को देखकर ब्लैक कॉफी मत पीने लगो. दोस्तों से रोज मिलो, लेकिन जिंदगी को 20-30 रुपये की चीजों के पीछे मत दांव पर लगाओ. शायद भविष्य में मैं अपनी इस बात पर हंसूंगा.”
क्या थी आसिफ की बीमारी?
कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि आसिफ खान को हार्ट अटैक हुआ है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में पता चला कि यह हार्ट अटैक नहीं, बल्कि गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लेक्स डिजीज (GERD) था जिसके कारण उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए थे.