Palak Tiwari ने रेड सूट में शेयर की फोटो, फैंस बोले – ‘तेनु सूट सूट करदा’

पलक ने इंटरनेट पर दो फोटो शेयर की है. अपलोड की गईं दो फोटो को देखकर फैंस की नजरें उन पर ठहर गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रेड सूट में Palak Tiwari
नई दिल्ली:

श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके स्टनिंग लुक्स को काफी पसंद करते हैं. पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पलक ने इंटरनेट पर दो फोटो शेयर की है. अपलोड की गईं दो फोटो को देखकर फैंस की नजरें उन पर ठहर गई हैं. पलक की इन फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. फोटो में वह रेड कलर के चिकनकारी सूट में नजर आ रही हैं. एक फैन ने इस फोटो पर लिखा है, बहुत क्यूट हो आप. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘तेनु सूट सूट करदा.'

इससे पहले भी अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पलक तिवारी ने दो बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की थी. फोटो में जहां पलक फैशन डिजाइनर रितु कुमार कलेक्शन के बेहद खूबसूरत ब्लू ब्लैक एंड पिंक एसिमेट्रिकल मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वह ग्रीन फ्लावर प्रिंट स्लीवलैस ड्रेस में देखी जा सकती हैं. दोनों ही तस्वीरों में पलक बेहद गॉर्जियस और एडोरेबल लग रही हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही पलक तिवारी ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'लेबल स्क्वाड' का हिस्सा बनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं'. पलक के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने कमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, 'लेबल स्क्वाड में आपका स्वागत है'. पलक तिवारी को एडमायर करते हुए एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने 'Fabulous' लिखा है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla