फेस छुपाते हुए फोटो वायरल होने के बाद पलक तिवारी ने इब्राहिम को बताया प्यारा लड़का, बोलीं- मम्मी से छिप रही थी

फेस छुपाते हुए फोटो के बारे में पूछे जाने पर पलक ने कहा कि यह सिर्फ दोस्ती है. वास्तव में ग्रुप में थे, हम अकेले नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पलक तिवारी ने बताया किससे छुपा रही थी फेस
नई दिल्ली:

पलक तिवारी हाल ही में डिनर डेट पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुईं. दोनों की फोटो वायरल हो गई, जिसमें वह फेस छुपाती नजर आ रही थीं. इस बारे में श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने कहा कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं और वे अकेले नहीं थे, बल्कि कुछ और फ्रेंड्स के साथ थे. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि वह और इब्राहिम कभी-कभार बात करते हैं और वर्तमान में दोनों किसी को भी डेट करने के मूड में नहीं है.

फोटो के बारे में पूछे जाने पर पलक ने कहा कि यह सिर्फ दोस्ती है. वास्तव में ग्रुप में थे, हम अकेले नहीं थे. लेकिन यह इस तरह से छपा, क्योंकि इसी तरह की कहानी लोगों को पसंद है. फोटो में फेस ढकने को लेकर उन्होंने कहा कि वह लोगों से नहीं छिप रही थी, बल्कि वह अपनी मां से छिप रही थी. पलक ने बताया था कि वह घर वापस आते समय ट्रैफिक में फंस गई थी और जब पपराज़ी ने तस्वीरें लीं, तो उसकी मां उन्हें देख लेगी और जान जाएगी कि उससे झूठ बोला गया था. पलक ने आगे कहा, "बात यह है कि मैंने अपना चेहरा श्वेता तिवारी से छुपाया है, किसी और से नहीं."

 वहीं पलक ने इब्राहिम को 'बहुत प्यारा लड़का' बताया, लेकिन कहा कि वो दोनों बस दोस्त हैं और उनके रिश्ते में बस इतना ही है. "हम कभी-कभी बात करते हैं. मैं सिंगल हूं.  अब मैं एक ऐसे स्टेज में हूं, 'हाय, हैलो, और दोस्ती तक बस ठीक है.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो रोज़ी: द केसर चैप्टर के बाद पलक हाल ही में वह हिट बिजली वीडियो में दिखाई दी, जिसमें हार्डी संधू थे. वहीं इब्राहिम वर्तमान में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में निर्देशक करण जौहर की असिस्ट कर रहे हैं. जल्द ही वह फिल्मों में डेब्यू करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained