Palak Tiwari ने वरुण धवन के साथ मिलकर यूं गिराई 'बिजली', फैन्स बोले- ये तो हीरोइन बन गई...देखें Video

पलक और वरुण का ये डांस वीडियो किसी सेट का लग रहा है, जिसे देख कर कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों जल्द ही किसी गाने या फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Palak Tiwari ने वरुण धवन के साथ मिलकर यूं गिराई 'बिजली', फैन्स बोले- ये तो हीरोइन बन गई...देखें Video
पलक और वरुण का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हार्डी संधू के साथ ‘बिजली' गाने से डेब्यू करने के बाद पलक ‘बिजली गर्ल' के नाम से ही फेमस हो गई हैं. पलक का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan के साथ डांस करती हुई देखी जा रही हैं. पलक और वरुण का ये डांस वीडियो किसी सेट का लग रहा है, जिसे देख कर कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों जल्द ही किसी गाने या फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं.

पलक और वरुण के इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप पलक को रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में देख सकते हैं, जिसमें वे काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं वरुण धवन भी कैजुअल जैकेट और जींस में बहुत कूल दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों साथ में डांस के एक जैसे मैचिंग स्टेप्स कर रहे हैं. इस वीडियो में Palak Tiwari और वरुण धवन को एक साथ देखकर यकीनन दोनों के फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं.

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी देने शुरू कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. फिल्म या वेब में दोनों का पेअर अच्छा लगेगा". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "कोई मूवी आ रही है क्या?". एक और यूजर लिखते हैं, "ये तो फ्री में हीरोइन बन गई". इस तरह के ढेरों कमेंट्स Palak Tiwari और Varun Dhawan की पोस्ट पर आ रहे हैं. 

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
India-UK Trade Deal: PM Modi की ब्रिटेन में ट्रेड डील ऐसे बढ़ा देगी चीन की मुश्किल? | NDTV India