श्वेता तिवारी की दो असफल शादियों के बाद भी बेटी पलक तिवारी को प्यार में है यकीन, इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग को लेकर कही ये बात

पलक ने मम्मी कीदो असफल शादियों के बाद भी प्यार में यकीन है, लेकिन शादी जल्दबाजी में नहीं करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पलक तिवारी हैं मां के बहुत क्लोज
नई दिल्ली:

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कुछ समय पहले एक साथ स्पॉट हुए थे, जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी. हालांकि बाद में पलक ने इसे दोस्ती कहते हुए डेटिंग से इनकार किया. पलक तिवारी काफी गुड लुकिंग हैं और हाल ही में म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली से धमाल मचा चुकी हैं. वह फिल्मों में भी काम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें रोल दिलाने में उनकी मां ने हेल्प की?  उनके पिता राजा चौधरी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं और इब्राहिम अली खान के साथ उनकी डेंटिंग को लेकर सवाल किया गया. इन सभी सवालों का जवाब पलक बे खुल कर दिया. फिलहाल पलक अपनी पहली फिल्म रोजी: द केसर चैप्टर की रिलीज के लिए तैयार है.

 ईटाइम्स के साथ बातचीत में पलक तिवारी से उनकी मां श्वेता तिवारी की लोकप्रियता के बारे में पूछा गया और उन्हें रोल दिलाने को लेकर सवाल किया गया. पलक ने कहा, मुझे टेलीविजन इंडस्ट्री में फायदे हो सकते थे, क्योंकि मेरी मां यहां एक्टिव हैं. दरअसल, मेरी मां ने हमेशा मुझसे कहा है कि वह मेरी मदद करना चाहती हैं, लेकिन मैं इसे अपने दम पर बनाना चाहती हूं. मेरे जीवन में जो कुछ भी है वह मेरी मां की वजह से है, लेकिन अब मैं चाहती हूं कि वह आराम करें, मेरी चिंता ना करें.

इसके अलावा, पलक तिवारी से प्यार और शादी के बारे में उनकी राय पूछा गया और क्या वह अपनी मां श्वेता तिवारी को दो असफल शादियों से गुजरते हुए देखकर निराश होती हैं. वह कहती हैं, 'बिल्कुल नहीं क्योंकि मैंने हमेशा अपनी मां को एक अच्छी वाइफ के रूप में देखा है. मैंने अपनी नानी भी देखा है. इसलिए, मुझे पता है कि प्यार होता है, प्यार और शादी को लेकर मेरे विचार नेगेटिव नहीं हैं. लेकिन मैंने यह भी महसूस किया है कि शादी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि उस व्यक्ति के साथ कुछ गलत है, तो बेहतर है कि उसे उसी समय छोड़ दिया जाए.

 महिलाएं इससे सबसे ज्यादा जूझती हैं और मैंने ऐसा सिर्फ अपनी मां के साथ ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के साथ देखा है. हम अपने पार्टनर के लिए चीजों को सही ठहराते रहते हैं, क्योंकि हम लोगों में अच्छाई देखना चाहते हैं. यह एक अच्छी क्लालिटी है, लेकिन यह आप ही को परेशान करेगा. यह प्यार नहीं है या कम से कम उस तरह का प्यार नहीं है, जो मुझे चाहिए.

श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी के साथ रिलेशन को लेकर पूछे जाने पर पलक तिवारी ने कहा, यह हमारे लिए एक नई शुरुआत रही है. हमने एक-दूसरे के बिना काफी समय बिताया है. वह अपने मुद्दों से निपट रहे थे और मैं बड़ी हो रही थी. अब जब हम एक-दूसरे को जान रहे हैं, तो यह बिल्कुल नए सिरे से है.

Advertisement

वहीं पलक ने इब्राहिम अली खान के साथ अपने लिंक-अप को लेकर कहा, यह बकवास है और सिर्फ अफवाह है.   मुझे लगता है कि मैं प्यार के लिए बहुत छोटी हूं. प्यार काफी गहरा होता है और इस समय मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी फैमिली से अलग किसी को इस तरह प्यार कर सकती हूं.  

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पायलटों के साथ पोज देते नजर आए

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki