इब्राहिम अली खान का उड़ा मजाक तो पलक तिवारी को आया गुस्सा, बोलीं- पहले आप हमारी शक्ल-सूरत पर...

इब्राहिम अली खान को मार्च में फिल्म नादानियां में अपने डेब्यू के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तमूर इकबाल ने उस समय सोशल मीडिया पर इब्राहिम का मजाक उड़ाया, खासतौर से उन्हें "बड़ी नाक" के लिए निशाना बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पलक तिवारी ने किया इब्राहिम अली खान का सपोर्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान की साइड लेती नजर आईं. दरअसल एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने उनकी पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था और उनके लुक, खास तौर पर उनकी नाक को लेकर गलत कमेंट किया था. नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर क्रिटिसिज्म का जवाब देते हुए पलक ने एक्टर्स के साथ हो रही बॉडी शेमिंग के खिलाफ बात की और बताया कि कैसे मशहूर हस्तियों को ट्रोल करना दुखद रूप से एक बढ़ता हुआ चलन बन गया है. 

उन्होंने कहा, "अगर कोई चीज मशहूर हस्तियों से ज्यादा बिकती है तो वह है मशहूर हस्तियों की आलोचना करना, और उसके ऊपर, हम अभी ऐसे समय में हैं, जहां आम तौर पर सेलेब्स के लिए नफरत है. यह बेबाक और बेरहम है. यह हमेशा से मौजूद रहा है लेकिन कभी इस लेवल तक नहीं. मैं समझती हूं कि लोग सोचते हैं कि कोई भी अपना काम कर सकता है और मैं किसी व्यक्ति का सम्मान पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. लेकिन साथ ही, यह निष्पक्ष होना चाहिए."

उसने आगे कहा, "पहले आप हमारा ध्यान हमारे लुक्स पर फोकस करवाते हैं. फिर अगर कोई कुछ सर्जरी करवाता है और बदले हुए लुक में नजर आता है तो आप उस पर उंगली उठाने लगते हो. आप एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं.  "यह किसी शख्स के लिए सबसे ज्यादा अनकम्फर्टेबल हालात होते हैं. यह एक साइकिल है. वे सिर्फ आपकी आलोचना करना चाहते हैं. यह आपकी नाक, आपके बाल, आपके शरीर का वजन, आपकी परफॉर्मेंस हो सकती है और अगर यह इनमें से कुछ भी नहीं है, तो यह सिर्फ यह है कि यह भाग्यशाली है." 

Advertisement

बता दें कि इब्राहिम अली खान को मार्च में फिल्म नादानियां में अपने डेब्यू के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तमूर इकबाल ने उस समय सोशल मीडिया पर इब्राहिम का मजाक उड़ाया, खासतौर से उन्हें "बड़ी नाक" के लिए निशाना बनाया. विवाद तब और बढ़ गया जब इब्राहिम अली खान ने कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिटिक को एक कठोर संदेश के साथ जवाब दिया. अभी कनफर्म नहीं है लेकिन ऐसा कहा जा रहा था कि इब्राहिम ने लिखा, "तुम बदसूरत कचरा हो. चूंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही बेकार हैं. मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है. अगर मैं तुम्हें कभी सड़कों पर देखूंगा, तो मैं यह ध्यान रखूंगा कि तुम और भी बुरे दिखो - तुम चलता-फिरता कचरा हो." यह मैसेज वायरल हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इज़रायल के नए ऑपरेशन का मकसद क्या? | NDTV Duniya