एक डायलॉग से सोशल मीडिया सेंशन बना पाकिस्तानी बच्चा पीर अहमद शाह, अब बन गया छोटे पर्दे का शैतान

पाकिस्तान का वो क्या बच्चा तो आपको याद ही होगा, जो यह कहते हुए वायरल हो गया था कि पीछे तो देखो. जानते हैं आजकल कहां है वो, और क्या कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तानी वायरल किड पीर अहमद शाह
नई दिल्ली:

एक बहुत ही क्यूट सा, गोलू मोलू सा, चब्बी चीक्स वाला और गोल गोल चश्मा लगाने वाला पाकिस्तानी  बच्चा याद है आपको. जिसके एक वीडियो ने उसकी क्यूटनेस को दुनियाभर में वायरल कर दिया था. ये बच्चा था पीर अहमद शाह. पाकिस्तान का ये क्यूट सा बच्चा अब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुका है. सिर्फ वो ही नहीं उसका भाई भी उसके साथ साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचाता है. पीर अहमद शाह थोड़ा बड़ा जरूर हुआ है लेकिन क्यूटनेस के मामले में अब भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ता.

पीर अहमद शाह पूरे पाकिस्तान में पठान का बच्चा नाम से सुर्खियां बटोरते हैं. उनके कई वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं. फैन्स को उनका गोलू मोलू सा लुक और स्माइल बेहद पसंद है.

Advertisement

Advertisement

पीर अहमद शाह कुछ साल पहले अपने अंकल के बनाए एक वीडियो से फेमस हुए थे. जिसमें वो अपनी नॉर्मल स्टाइल में पीछे देखो पीछे कहते हैं. पर उनका ये स्टाइल लोगों को इतना पसंद आया कि इस एक लाइन पर ढेर सारे मीम्स बने.

Advertisement
Advertisement

क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी पीर अहमद शाह के इस वीडियो की खूब नकल की. और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. रमजान के मौके पर पीर अहमद शाह पाकिस्तानी छोटे पर्दे पर अपनी मस्ती और क्यूटनेस से लोगों को एंटरटेन करते रहे. उनका शो शान-ए -रमजान उनके मुल्क में काफी पसंद किया गया.

Featured Video Of The Day
Eid पर Kishanganj में भिड़े Muslim लोग, जमकर चले लाठी- डंडे, ख़ुशी के माहौल में खट्टास | Bihar News
Topics mentioned in this article