पाकिस्तानी ‘मेरे पास तुम हो' जल्द जिंदगी चैनल पर शुरू होने वाला है. ऐसे में शो के एक्टर हुमायूं सईद ने भारतीय दर्शकों के लिए खास बात कही है. उन्होंने कहा, 'मेरा पक्का यकीन है कि ‘एमपीटीएच' (मेरे पास हो तुम) हमारे अपने देश की तरह ही भारत में भी अपनी अपार सफलता को दोहरायेगा. इस ड्रामा को लेकर प्रशंसकों के मेल ढेरों मेल मिले और इसने काफी रोमांच पैदा किया. यहां तक कि इसने चीन में भी धूम मचा दी. यह सब इसके जबरदस्त आकर्षण के स्पष्ट संकेत हैं. साथ ही, ज़िंदगी पर पहले बार पाकिस्तानी ड्रामा की पेशकश के समय हमारे शो को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया उनके प्रशंसनीय स्वीकृति की गवाही देती हैं. यूट्यूब पर लगातार प्राप्त लाखों व्यूज भी इस बात का निर्विवाद प्रमाण है कि हमारे ड्रामे को सीमा के दोनों ओर बेहद प्यार मिला है.
उन्होंने आगे कहा, 'एमपीटीएच मेरी एक और उपलब्धि है. एक खलनायक और दिलकश आदमी, दोनों की भूमिका निभाना तलवार की धार पर चलने जैसा था. सौभाग्य से शेहवार पुरुषों के दिलों में भी जगह बनाने में कामयाब हुआ. प्रशंसकों से मिले मेल का एक बड़ा हिस्सा इन्ही लोगों का था. - हमारे ड्रामों में समाज की सच्ची स्थिति की झलक दिखाई गई है. बेवफाई एक मुद्दा है, बेहद प्रचलित मुद्दा. ड्रामों में समाज में जो हो रहा है, उसी का चित्रण है. कहने का मतलब है कि मैं बेवफाई को सही नहीं ठहराता, भले ही वह रिश्तों में हो, शादी में या रोजमर्रा की ज़िंदगी में आपसी व्यवहार में हो. यह दर्शाता है कि आपकी नैतिकता कितनी कमजोर और ढुलमुल है, कि आप एक कमजोर इंसान हैं. मैं किसी ख़ास जेंडर से जुड़ने को भी बुरा नहीं मानता. चाहे कोई मर्द ही हो, जिसने रिश्ते को तोड़ा हो, या फिर कोई औरत हो, उन्होंने गलत किया है. पीरियड की बात लें. बेशक, जब इस तरह के ड्रामे बनाए जाते हैं, तो दर्शक थोड़ा उद्विग्न हो जाते हैं, क्योंकि ये सभी बेचैन करने वाली सच्चाइयाँ हैं और कोई उनका सामना नहीं करना चाहता.