पाकिस्तानी शख्स ने शाहरुख खान के 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस से उड़ाया गरदा, सोशल मीडिया पर निशाने पर आए वीडियो में नजर आ रहे दर्शक

शाहरुख खान की पठान के गानों का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ बोल रहा है. अब पाकिस्तान के एक शख्स का झूमे जो पठान पर डांस वीडियो सामने आया, लेकिन उसे वीडियो के दर्शक जरूर निशाने पर आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झूमे जो पठान पर पाकिस्तानी शख्स ने किया डांस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचाई. फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया. बेशर्म रंग और झूमे जो पठान पर तो सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी बने. अब सोशल मीडिया पर एक शख्स का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के झूमे जो पठान गाने पर डांस फ्लोर पर अपने डांस से गरदा उड़ाता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन इस वीडियो में नजर आ रहे दर्शकों को लेकर जरूर सोशल मीडिया पर लोग थोड़े खफा नजर आ रहे हैं. इसकी वजह बेहद खास है.

इस गाने में डांस करने वाला शख्स बहुत ही कमाल का है. वह झूमे जो पठान गाने पर एक-एक डांस स्टेप बहुत ही महारत के साथ कर रहा है. उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए है और डांस फ्लोर पर अकेले ही समां बांधे हुए है. वहीं उसके पास ही दर्शक भी बैठे हुए हैं और वह बहुत ही इत्मिनान के साथ इस डांस को देखे जा रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों का इस डांसर को चीयर न करना बहुत ही नागवार गुजरा है और वह निशाने पर आ गए हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर एक कमेंट आया है, 'डांस फायर है लेकिन लोग बोरिंग हैं.' वहीं एक और कमेंट आया कि इतने अच्छे डांस के बाद पीछे वालों का हाल देखो बिल्कुल ठंडी बेकार. एक और कमेंट है कि ग्रेट एनर्जी, ग्रेट डांस लेकिन दर्शक थके हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह कमाल के वीडियो में दर्शक जरूर निशाने पर आ गए हैं.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का Anmol भारत ट्रांसफर, Salman Khan का दुश्मन उगलेगा राज | Malika Malhotra