इस फिल्म का रोल देख पाकिस्तानी महिला ने जब मनोज बाजपेयी को कहा था उन्हें क्यों किया अलग

साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा में मनोज बाजपेयी ने प्रीति जिंटा के मंगेतर का किरदार निभाया था, इस नेगेटिव रोल को करने के लिए मनोज बाजपेयी को पाकिस्तानी महिला ने क्या कुछ कहा आइए आपको दिखाते हैं थ्रोबैक वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब पाकिस्तानी महिला ने मनोज बाजपेयी को कहा वीर-जारा को क्यों किया अलग
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की मोस्ट आईकॉनिक फिल्म वीर-जारा साल 2004 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने अपनी इमोशनल स्टोरी से सभी को खूब रुलाया था. इसमें पाकिस्तानी गर्ल और हिंदुस्तानी नेवी ऑफिसर की लव स्टोरी को दिखाया गया था, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने प्रीति जिंटा के मंगेतर का किरदार निभाया था, जो एक नेगेटिव रोल था. इस रोल को करने के लिए मनोज बाजपेयी को पाकिस्तानी महिला से काफी कुछ सुनना पड़ा और यह तक उन्होंने कह दिया कि आपने इतना नेगेटिव किरदार क्यों निभाया था. इस पर मनोज बाजपेयी का क्या रिएक्शन था आइए आपको दिखाते हैं थ्रोबैक वीडियो.

मनोज बाजपेयी के निगेटिव रोल पर क्या बोली पाकिस्तानी महिला

इंस्टाग्राम पर srkian_arsh_555 नाम से बने पेज पर मनोज बाजपेयी का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें वह बता रहे हैं कि फिल्म वीर-जारा में प्रीति जिंटा के मंगेतर का किरदार निभाने पर एक पाकिस्तानी महिला ने उनसे कहा था कि अगर मेरी जगह आप होते और आपकी मंगेतर किसी और को प्यार करती, तो आप क्या करते? वीर मेरी नजरों में विलेन थे और मैंने उसी को सोचकर यह किरदार निभाया. सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और यूजर्स भी कह रहे हैं कि फिल्म में उनकी एक्टिंग कमाल थी.

रजा शिराजी के रोल में नजर आए थे मनोज बाजपेयी

बता दें कि मनोज बाजपेयी ने फिल्म वीर-जारा में पाकिस्तानी पॉलिटिशियन के बेटे रजा शिराजी का रोल प्ले किया था, जो प्रीति जिंटा उर्फ जारा हयात खान के मंगेतर होते हैं. जारा अपने बेबे की अस्थियां विसर्जित करने के लिए भारत जाती हैं, जहां पर एयर फोर्स ऑफिसर वीर प्रताप सिंह उर्फ शाहरुख खान से उनकी मुलाकात होती है. इस दौरान वीर उन्हें अपने गांव लेकर जाते हैं, जहां वीर को उनसे प्यार हो जाता हैं. इसके बाद जब वह उन्हें अटारी स्टेशन छोड़ने के लिए पहुंचते हैं, तो उनकी मुलाकात जारा के मंगेतर से होती है और इसके बाद जारा के मन में भी वीर के लिए प्यार पैदा हो जाता हैं. वीर उन्हें लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं और वहां एक जेल में कैद हो जाते हैं. वीर के जेल में जाने की वजह रजा शिराजी होते हैं, जिनके कारण दोनों मिल नहीं पाते हैं. इसके बाद दोनों की मुलाकात 25 साल के बाद होती है.

Featured Video Of The Day
Jolly LLB 3 Collection Day 1: Box Office पर पहले दिन छाई जॉली एलएलबी-3 | Akshay Kumar | Bollywood