पाकिस्तान का ये खिलाड़ी है प्रीति जिंटा का फैन,  तस्वीर शेयर कर बयां की अपनी फीलिंग्स 

पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद आमिर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन वे अपने अंदाज और अलग अलग देश में क्रिकेट लीग खेलकर अपना नाम आज भी पॉपुलर क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल किए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान का ये खिलाड़ी है प्रीति जिंटा का फैन
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद आमिर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन वे अपने अंदाज और अलग अलग देश में क्रिकेट लीग खेलकर अपना नाम आज भी पॉपुलर क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल किए हुए हैं. वहीं हाल ही में मोहम्मद आमिर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कुछ ऐसा साझा किया है जिसे देख फैन्स हैरान रह गए हैं. जी हां, हाल ही में मोहम्मद आमिर ने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ एक बेहद खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

हाल ही में पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद आमिर ने भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ एक बेहद ही खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मोहम्मद आमिर जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. वहीं क्रिकेट के ग्राउंड में इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही मोहम्मद आमिर लिखते हैं कि प्रीति जिंटा मेरी ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस हैं. बता दें कि इस तस्वीर पर फैन्स के खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा सर आप एक दम हीरो दिख रहे हो तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा माशा अल्लाह बहुत खूबसूरत.

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. फिलहाल तो वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्लावाह की ओर से खेल रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले उनका टीम का मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स से था. बता दें कि इस टीम की ओनर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं.  

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match में 'बैट वाली बंदूक' दिखाने पर ICC लेगा Pakistan पर Action? | Syed Suhail