अब भारतीय OTT पर नहीं दिखेगा पाकिस्तानी कंटेंट, सरकार ने लगाई रोक, फिल्में, शोज, गाने, पॉडकास्ट हुए बैन

पाकिस्तान के साथ बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच सरकार ने सभी स्ट्रीमर्स से कहा है कि वे पाकिस्तानी कंटेंट का प्रसारण बंद करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब ओटीटी प्लेटफार्म्स पर नहीं दिखाए जाएंगे पाकिस्तान की फिल्में और गाने
नई दिल्ली:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नया आदेश जारी किया है. पाकिस्तान के साथ बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच सरकार ने सभी स्ट्रीमर्स से कहा है कि वे पाकिस्तानी कंटेंट का प्रसारण बंद करें. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक सलाह में कहा गया है: "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे वेब-सीरीज, फ़िल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा, जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है."

इसका मतलब है कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब, जियोसिनेमा और अन्य सहित देश के हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान से आने वाला सभी वेब कंटेंट, शो, संगीत आदि को हटा दिया जाएगा.

इस वजह से लिया गया फैसला

यह फैसला भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद आया है, जिसमें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला लिया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, जो रात 1.04 बजे से 1.30 बजे तक चला, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से शुरू हुई दुश्मनी ने पहले ही वित्तीय बाज़ारों को प्रभावित कर दिया है. भारतीय रुपये पर नॉन-डिलीवरी फॉरवर्ड में तेज गिरावट देखी गई है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन के अनुसार, भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: MS Bitta ने 'पाक प्रेमियों' को कैसे किया बेनकाब? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai