पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम एकाउंट रहेंगे ब्लॉक

पाकिस्तान सितारों के इंस्टाग्राम एकाउंट भारत में ब्लॉक ही रहेंगे. इसके अलावा यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत में अब भी ब्लॉक हैं पाकिस्तानी स्टार्स के एकाउंट
Social Media
नई दिल्ली:

पाकिस्तान सितारों के इंस्टाग्राम एकाउंट भारत में ब्लॉक ही रहेंगे. इसके अलावा यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन जारी है. सूत्रों के अनुसार यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उठाया गया था. इसमें कोई फेर बदल नहीं किया गया है. इसे लेकर मंत्रालय में कल कई बैठकें हुई थीं. लेकिन इसमें ब्लॉक जारी रखने का फैसला लिया गया है. अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों पर सख्ती बढ़ा दी थी.

बता दें कल यानी कि 2 जुलाई को  Mawra Hocane, Saba Qamar, Ahad Raza Mir, Yumna Zaidi, and Danish Taimoor के अकाउंट दिखने लगे थे. बताया जा रहा है कि ऐसा किसी टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से हुआ था. लेकिन अब वह फिर से ब्लॉक हो चुके हैं. 

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 28 अप्रैल को भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर बैन लगा दिया था. इनमें डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, असमा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और रजी नामा शामिल थे. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया गया था.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया था. ये चैनल जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सामुदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट, गलत और भ्रामक बयान दे रहे थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav