कौन है लॉलीवुड की आलिया भट्ट? क्यूटनेस के मामले में देती है टक्कर, गालों पर पड़ते हैं बिल्कुल वैसे ही डिंपल

इस एक्ट्रेस को आलिया भट्ट जैसा दिखने की वजह से काम भी मिल चुका है. यही वजह है कि कुछ समय पहले ये आलिया को थैंक्यू कह सुर्खियों में आ गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन है पाकिस्तान की आलिया भट्ट ?
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है. विदेशों में भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. आलिया भट्ट का क्रेज इस कदर है कि उनके दम पर अब दूसरे देश की एक्ट्रेसेज को भी काम मिल रहा है. ये बात हम नहीं कह रहे. ये बात कही है खुद उस एक्ट्रेस ने जो आलिया भट्ट की वजह से काम हासिल करने में कामयाब हुई है. ये एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जो काफी कुछ आलिया भट्ट से मिलती जुलती है. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट को शुक्रिया कहा है. जिसके बाद से वो काफी सुर्खियों में हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और क्यों कहा आलिया को थैंक्यू.

आलिया भट्ट से मिलती है शक्ल

ये एक्ट्रेस हैं हानिया आमिर जो पाकिस्तान की रहने वाली हैं. हानिया आमिर अपने काम से ज्यादा इस बात के लिए फेमस हैं कि उनकी शक्ल आलिया भट्ट से मिलती है. इसकी वजह से लोग उन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट भी कहने लगे हैं. आपको बता दें बॉलीवुड की तर्ज पर पाकिस्तानी फिल्म इंड्स्ट्री को लॉलीवुड कहा जाता है. हानिया आमिर भी खुद को आलिया भट्ट कहे जाने से काफी खुश हैं. वो खुद इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें आलिया भट्ट क्यों कहा जाता है. इसकी वजह हानिया आमिर अपने गालों पर पड़ने वाले डिंपल को मानती हैं. हानिया आमिर खुद भी ये बात कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि उनके गोल फेस और डिंपल की वजह से लोग उन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट कहते हैं.

आलिया को कहा थैंक्यू

आलिया भट्ट की तरह दिखने की वजह से उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट का काम भी मिल जाता है. हानिया आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक ब्रांड ने आलिया भट्ट को साइन किया है. उस ब्रांड को लगा कि पाकिस्तान में भी ऐसा ही फेस मिलना चाहिए जो इनोसेंट भी हो और चेहरे पर डिंपल भी पड़ता हो. तब उस ब्रांड ने हानिया आमिर को ही अप्रोच किया और उन्हें काम मिल गया. इस वजह से हानिया आमिर ने आलिया भट्ट का शुक्रिया भी किया है कि उनकी वजह से उन्हें भी काम मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: निक्की की मौत की वजह बनी Instagram Reels और Beauty Parlor? | UP Police