पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित को किया कॉपी, 'एक दो तीन' गाने पर यूं किया डांस- देखें Video

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान (Ayeza Khan) इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसा लगने की कोशिश कर रही हैं. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान (Ayeza Khan) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. लोग अकसर सितारों की कॉपी करते हैं और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो माधुरी दीक्षित के 'एक दो तीन' गाने में दिए गए एक्सप्रेशन को कॉपी कर रही हैं. उनका डांस वीडियो सशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम आएजा खान (Ayeza Khan) है और वो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. माधुरी के आलावा आयजा ऐश्वर्या राय और काजोल को भी कॉपी करती हुई दिखाई पड़ती हैं.

आएजा खान (Ayeza Khan) का पूरा इंस्टाग्राम हैंडल बॉलीवुड अभिनेत्रियों की नकल उतारने से भरा हुआ है. आयजा खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के लुक को पूरी तरह कॉपी किया है और डांस स्टाइल को भी हूबहू रखा है. आयजा वीडियो में पिंक ड्रेस और सिर पर येलो हेयरबैंड लगाए माधुरी जैसा दिखने की कोश‍िश कर रही हैं. आयजा ने जुलाई के महीने में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)  की एक फोटो को शेयर किया था और बताया था कि वो उनकी कितनी बड़ी प्रशंसक हैं.

Advertisement

Advertisement

आएजा खान (Ayeza Khan) ने लिखा था: "एक दो तीन और देव बाबू. जब भी मैं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम सुनती हूं मेरे माइंड में बस यही आता है.  जब भी उन्हें देखो तो लगता है दिल तो पागल है. हम खुशनसीब हैं कि हमें माधुरी दीक्ष‍ित को देखने और उनके गानों पर डांस करने का मौका मिला. वो क्या कमाल की डांसर और एक्टर हैं. काश मैं उनसे मिल पाती और उन्हें बता पाती कि वे कितनी सुंदर हैं और सबकी प्रेरणा हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें