पाकिस्तान के इन एक्टर्स ने ऋतिक की फाइटर को किया क्रिटिसाइज, बोले कब तक बेचोगे नफरत की सस्ती कहानी ?

पाकिस्तानी स्टार्स ने ऋतिक की आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर सवाल खड़े किए. अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस पर जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. फाइटर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इसके बाद हानिया आमिर, अदनान सिद्दीकी और कई दूसरे पाकिस्तानी एक्टर ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की आलोचना की. अब सिद्धार्थ ने सीमा पार के सेलेब्स को इस पर जवाब दिया है.

सिद्धार्थ आनंद ने हनिया आमिर को दिया जवाब

सिद्धार्थ ने हानिया आमिर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी के जवाब में एक ट्वीट पर सोच वाले चेहरे की इमोजी के साथ रिएक्ट किया. ट्वीट में लिखा था, "क्या उन्होंने सचमुच ऐसी फिल्म में काम नहीं किया जो भारत विरोधी थी? अगर भारतीय सेलेब्स को पाकिस्तानी सेलेब्स की भारत विरोधी फिल्मों से दिक्कत नहीं है तो पाक सेलेब्स को इतनी तकलीफ क्यों है?"

क्या बोली थीं हनिया आमिर ?

"यह जानना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय और युग में ऐसे कलाकार हैं जो सिनेमा की ताकत के बारे में जानते हैं और फिर भी आगे बढ़ते हैं और दोनों देशों के बीच दरार पैदा करते हैं. मुझे उन कलाकारों के लिए खेद है जो ऐसा करने की कोशिश करते हैं एक माध्यम के रूप में उनकी कला पर भरोसा करके अंतर को खत्म करें. " हानिया आमिर ने 15 जनवरी को फाइटर ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये लिखा था.

दूसरे सेलेब्स ने भी फाइटर ट्रेलर को क्रिटिसाइज किया

फिल्म का नाम लिया, पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा पाकिस्तानियों को विलेन के रूप में दिखाना 'निराशाजनक' था. उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया था, "कभी प्यार के लिए जश्न मनाया जाता था, बॉलीवुड अब नफरत से भरी कहानियां गढ़ता है. हमें विलेन के रूप में दिखाता है. आपकी फिल्मों के लिए हमारे प्यार के बावजूद यह निराशाजनक है. कला सीमाओं से परे है. आइए इसका इस्तेमाल प्यार और शांति को बढ़ावा देने के लिए करें. दो देश और राजनीति के शिकार लोग इससे बेहतर डिजर्व करते हैं."

पाकिस्तानी एक्टर जारा नूर अब्बास ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा, "क्या आप लोग वही झूठी बकवास बेचते-बेचते थक नहीं गए?! बड़े हो जाओ दोस्तों! दुनिया आगे बढ़ रही है और मैच्योर हो रही है लेकिन आप इसे क्यों बेचना चाहते हैं नफरत की ये सस्ती कहानी?

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: कब बना था CM पर हमले का प्लान? | Kachehri With Shubhankar Mishra