पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया गया था. लेकिन हाल ही में मावरा हुसैन, सबा कमर, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर सहित कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में विजिबल हो गए हैं. लेकिन अब भी फवाद खान, माहिरा खान, हानिया अमीर और आतिफ असलम जैसे बड़े सेलिब्रिटीज की प्रोफाइल भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. बता दें कि हानिया अमीर हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों में आई थी.
भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तानी सेलिब्रिटी से किया किनारा
साल 2016 में हर्षवर्धन राणे के साथ सनम तेरी कसम में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन को फिल्म के सीक्वल में भी कास्ट किया जाना था, लेकिन एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पिछली कास्ट को अगर बरकरार रखते हैं, तो वह इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ेंगे.
दिलजीत दोसांझ ने रिलीज की हानिया आमिर के साथ फिल्म
दूसरी तरफ ग्लोबल स्टार और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म सरदार जी 3 को ओवरसीज रिलीज किया. हालांकि, ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इसके कारण दिलजीत दोसांझ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. फिल्म पाकिस्तान में तो रिलीज हुई लेकिन भारत में नहीं.