Fawad Khan Video: फवाद खान का वीडियो हुआ वायरल, यॉट पर झूमकर गाते नजर आए 'दिलबर मेरे' सॉन्ग

Fawad Khan Video: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपने 40वें जन्मदिन को बहुत ही खास अंदाज में मनाया. फवाद खान ने पाकिस्तानी फिल्मों के जाने-माने सितारों के साथ दुबई के समुद्र में यॉट पर जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फवाद खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपने 40वें जन्मदिन को बहुत ही खास अंदाज में मनाया. फवाद खान ने पाकिस्तानी फिल्मों के जाने-माने सितारों के साथ दुबई के समुद्र में यॉट पर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं. फवाद खान के जन्मदिन का एक वीडियो उनके फैन क्लब ने शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म का गाना 'दिलबर मेरे' बहुत ही मस्ती के साथ गा रहे हैं और हर कोई उन्हें चीयर भी कर रहा है. 

बता दें कि फवाद खान पाकिस्‍तान के टॉप टीवी और फिल्‍म स्‍टार हैं. उन्होंने टीवी शो 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' में काम किया है, और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा भी गया है. फवाद खान एक शानदार गायक भी हैं. उनकी फिल्म 'खुदा के लिए' पाकिस्तान की सबसे सफल फिल्मों से एक है. 

फवाद खान बॉलीवुड में भी खूब काम कर चुके हैं. वह आलिया भट्ट और सिद्धार्थ कपूर के साथ 'कपूर ऐंड सन्‍स' में काम कर चुके हैं. इसके अलावा करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं. फवाद खान को उनकी पहली फिल्‍म 'खूबसूरत' के लिए फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट डेब्‍यू अवॉर्ड भी मिल चुका है.
 

आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?