पाकिस्तानी एक्टर का दावा, "भारत में जावेद अख्तर को कोई नहीं देता किराए पर घर", उन्होंने ली चुटकी, बोले- "शबाना आजमी और मैं सड़कों..."

दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी के इस दावे पर मुंह तोड़ जवाब दिया कि दी कि मुंबई में कोई भी उन्हें फ्लैट किराए पर नहीं देता.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pakistani Actor Claims On Javed Akhtar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस को जावेद अख्तर का करारा जवाब
नई दिल्ली:

दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी की उन पर निशाना साधने वाली हालिया टिप्पणियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.  बता दें, बुशरा अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में उनका मजाक उड़ाने के कुछ हफ़्ते बाद - जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर को "मुंबई में किराए पर घर भी नहीं मिल सकता" और उन्हें "नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहने" की सलाह दी थी. जिसके बाद जावेद अख्तर ने न्यूज वेबसाइट लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत के दौरान शांत लेकिन दृढ़ तरीके से बुशरा अंसारी को जवाब दिया.

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री को दिया मुंह तोड़ जवाब

जावेद अख्तर ने कहा, "एक पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी हैं, वह अक्सर मेरे बारे में बात करती हैं." "उन्होंने एक बार मुझे चुप रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, 'नसीरुद्दीन शाह चुप रहते हैं, आपको भी चुप रहना चाहिए.' मेरा उनसे सवाल है: 'वह कौन होती हैं मुझे यह बताने वाली कि मुझे कब बात करनी चाहिए और कब नहीं? आपको यह अधिकार किसने दिया और आप मुझसे यह उम्मीद क्यों करती हैं कि मैं आपकी सलाह मानूं?'

जावेद अख्तर ने आगे कहा कि वह पहले भारतीय हैं. उन्होंने कहा, "हमारे अंदर कई समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अगर कोई देश के बाहर का व्यक्ति टिप्पणी करने आता है, तो मैं पहले एक भारतीय हूं. वे यह क्यों भूल जाते हैं? मैं चुप नहीं रहूंगा. "

बता दें, पाकिस्तानी अभिनेत्री ये भी दावा किया था, कि जावेद अख्तर को मुंबई में किराए पर घर नहीं मिलता, तो अख्तर ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया,. "हां, ठीक है, शबाना और मैं हाल ही में सड़कों पर सो रहे हैं. क्या यार, अब क्या बोले?" उन्होंने मजाक में कहा, और पाकिस्तानी अभिनेत्री की बेतुकी बातों पर हंस पड़े.

25 साल पहले शबाना इस वजह से नहीं खरीद पाई थी फ्लैट

जावेद अख्तर ने एक पुरानी घटना को भी याद किया जिसके कारण घर किराए पर न मिलने के जैसे दावे किए जा  रहे हैं.  उन्होंने कहा, "करीब 25 साल पहले शबाना इनवेस्टमेंट के लिए एक फ्लैट खरीदना चाहती थीं, लेकिन ब्रोकर ने कहा कि मालिक मुस्लिम को फ्लैट नहीं बेचेगा. जिसके बाद कारण पूछा गया. जावेद अख्तर ने बताया कि, जिसका फ्लैट था, उसके माता-पिता सिंध में रहते थे, जहां से इन पाकिस्तानियों ने उन्हें भगा दिया था. कोई भी व्यक्ति जो इतने बड़े और गहरे घाव से पीड़ित है, वह इस तरह ही प्रतिक्रिया करेगा. इसलिए शबाना को फ्लैट बेचने पर इनकार किया,  क्योंकि वह मुस्लिम थी.

इसके बाद जावेद अख्तर ने कहा कि, कुछ लोगों को पूरी बात पता नहीं होती है, ऐसे में बुशरा अंसारी कौन होती हैं किसी भी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाली और कटाक्ष करने वाली? जावेद ने आगे कहा उन्हें उंगली उठाने से पहले अपने इतिहास को देख लेना चाहिए".

Advertisement

बुशरा अंसारी ने की थी ऐसी टिप्पणी

आपको बता दें, बुशरा अंसारी ने इससे पहले गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव में जावेद अख्तर के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जहां उन्होंने पहलगाम के बैसरन घास के मैदानों में एक आतंकवादी समूह द्वारा 26 पर्यटकों की क्रूर हत्या की निंदा की थी. अख्तर ने कार्यक्रम में कहा था, ''ये बात हमें भूलनी नहीं चाहिए, ये मामूली बात नहीं है.  अंसारी ने उनकी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "उन्हें तो बहाना ही चाहिए था... दरअसल, उनको तो मकान किराए पर नहीं मिलता था बॉम्बे में." उन्होंने आगे कहा, "चलो जी चुप कर जाएं आप. नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना? और भी तो चुप बैठे हैं."

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने क्यों नकारा Vote अधिकार यात्रा का असर? | Exclusive
Topics mentioned in this article