फाइटर फिल्म हाल ही में रिलीज 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई है, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वहीं अब इस फिल्म पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने कटाक्ष किया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि इससे पहले भी कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने फिल्म को पाकिस्तान विरोधी करार दिया था. वही एक्टर के रिएक्शन ने एक बार पिर फिल्म को चर्चा में ला दिया है.
पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने जनवरी में फाइटर ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म का नाम बताए बिना कहा था कि बॉलीवुड द्वारा पाकिस्तानियों को विलेन के रुप में पेश किया जाना 'निराशाजनक' था. वहीं अब लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने फिल्म पर हमला बोलते हुए लिखा, 'फ्लॉप शो के बाद फाइटर टीम के लिए एक सबक: अपने दर्शकों की बुद्धिमत्ता का अपमान न करें. वे एजेंडा को समझ सकते हैं. एंटरटेनमेंट को अनावश्यक राजनीति से अलग रखें.”
इससे पहले दिवंगत श्रीदेवी के साथ साल 2017 में आई फिल्म मॉम में नजर आ चुके एक्टर अदनान सिद्दीकी ने ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए लिखा था, "एक बार प्यार के लिए माना जाने वाला बॉलीवुड अब नफरत से भरी कहानियां गढ़ता है, हमें खलनायक के रूप में चित्रित करता है. बावजूद इसके आपकी फिल्मों के लिए हमारा प्यार है. यह निराशाजनक है. कला सीमाओं से परे है. आइए इसका इस्तेमाल प्रेम और शांति को बढ़ावा देने के लिए करें. राजनीति के शिकार दो देश बेहतरी के हकदार हैं." गौरतलब है कि फिल्म में ऋतिक रोशन एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
बता दें, फाइटर को रिलीज हुए नौ दिन बीत चुके हैं. वहीं भारत में जहां फिल्म का आंकड़ा 150 करोड़ पार हो गया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है. जबकि इस वीकेंड पर कलेक्शन 270 करोड़ तक बढ़ने की उम्मीद है.