1972 में कुछ इस तरह पाक़ीज़ा की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे सेलेब्स, रफी, नरगिस, वहीदा, मीना कुमारी से लेकर राजकुमार जैसे स्टार्स ने बढ़ाया था रौनक, देखें वीडियो

1972 में आई फिल्म पाक़ीज़ा तो आपको याद होगी, जिसमें एक तवायफ की कहानी को दिखाया गया था. इसमें राज कुमार, अशोक कुमार और मीना कुमारी जैसे कलाकार थे.  इस फिल्म के प्रीमियर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल वीडियो में देखिए कैसे 1972 में हुई थी पाक़ीज़ा फिल्म की स्क्रीनिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, इसकी रिलीज से एक दिन पहले इसका प्रीमियर किया जाता है. जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज फिल्म को देखने पहुंचते हैं और फिल्म का रिव्यू करते हैं. आजकल तो पैपराजी थिएटर के बाहर खड़े होकर प्रीमियर में पहुंचे सेलिब्रिटी के फोटो और वीडियो क्लिक करते रहते हैं. लेकिन 70s के दौर में बॉलीवुड में किस तरीके से फिल्मों का प्रीमियर होता था, इसका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 1972 में मराठा मंदिर बॉम्बे थियेटर में किस तरह से फिल्म पाक़ीज़ा की स्क्रीनिंग हुई इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं.

इंस्टा पर वायरल हुआ पाक़ीज़ा के प्रीमियर का वीडियो

इंस्टाग्राम पर filmhistorypics नाम से बने पेज पर 1972 में रिलीज हुई फिल्म पाक़ीज़ा के प्रीमियर का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. जहां मराठा मंदिर बॉम्बे थियेटर में इस फिल्म की स्क्रीन को देखने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. इस थ्रोबैक वीडियो में आपको म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद से लेकर मोहम्मद रफी, नरगिस, फरीदा जलाल, वहीदा रहमान, सायरा बानो, राजकुमार, मीना कुमारी और बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज दिख रहे हैं, जो थिएटर में बैठकर फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाक़ीज़ा के प्रीमियर का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

ऐसी थी पाक़ीज़ा फिल्म की कहानी

पाक़ीज़ा फिल्म की कहानी एक कोठे पर पली एक लड़की की कहानी हैं, जिसका किरदार मीरा कुमारी ने निभाया था. इस फिल्म में मीना कुमारी के अलावा अशोक कुमार, राजकुमार जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म में एक कोठेवाली और नवाब की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. प्रेम कहानी भी ऐसी, जिनकी चंद मुलाकाते ही होती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगते हैं. फिल्म का एक डायलोग आज भी बेहद हिट है, आपके पैर देखे, बेहद खूबसूरत हैं... ये डायलोग उस तवायफ को बार बार याद आता है. और कहानी में फिर बहुत से उतार चढ़ाव आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव हत्याकांड पर Kiran Bedi ने क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive