अरिजीत सिंह से भी दर्दभरी है इस पेंटर की आवाज, गाया ऐसा गाना लोग बोले- टैलेंट सड़कों पर, अमीरी महलों में

सोशल मीडिया पर एक पेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पेंटर जिस तरहस से गा रहा है, उसे देख लोगों को अरिजीत सिंह याद आ गए हैं. इतना ही नहीं, लोग इस पेंटर को अरिजीत सिंह से बेहतर बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल हुआ पेंटर का सिंगिंग वीडियो
नई दिल्ली:

हमारे देश में ढेरों ऐसे छुपे हुए टैलेंट्स हैं, जिन्हें सोशल मीडिया का जरिया मिल रहा है और वह लोगों के सामने आ पा रहे हैं. सोशल मीडिया इस फनकारों के लिए एक प्लेटफार्म बन गया है, जिसकी वजह से कईयों की किस्मत भी पलट गई है. एक ऐसे ही कलाकार का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसका गाना न सिर्फ आपके दिल को छू लेगा, बल्कि इन्हें देख आप सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि क्यों ऐसे कलाकारों को सही मंच नहीं मिल पा रहा. इंस्टाग्राम पर आटिस्ट जोन नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है.

इस वीडियो में एक शख्स फिल्म ‘खामोशियां' का टाइटल ट्रैक गाता सुनाई देता है. इस गाने को फिल्म में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. इस शख्स के हाथों में सफेद रंग और दीवार पेंट करने वाले ब्रश नजर आ रहे हैं, जिसे देख ये साफ है कि पेशे से ये शख्स पेंटर है. लेकिन उसकी आवाज किसी ट्रेंड सिंगर जैसी सुनाई पड़ती है. दिल को छू जाने वाली ये आवाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. इस कलाकार का नाम रेहान हुसैन आरिफ बताया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 लाख 29 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और लोग इस गायक को बड़े प्लेटफार्म पर लाने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कितनी खूबसूरत आवाज है, आपको इंडियन आइडल में आना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा, गॉड गिफ्टेड..मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इनको सही प्लेटफार्म मिलना चाहिए.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं