गोविंदा का चमचमाता करियर हुआ बर्बाद, डेविड धवन ने घोला हीरो नंबर वन की जिंदगी में जहर, प्रोड्यूसर ने बोला 'नासमझ'

इस बारे में फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और CBFC के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने डेविड धवन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गोविंदा के खिलाफ जहर भरा और यही वजह रही कि वो और गोविंदा साथ काम नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और डेविड धवन पर फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने खोले बड़े राज
नई दिल्ली:

गोविंदा अक्सर अपनी फिल्म पार्टनर में सलमान खान के अहसान और डेविड धवन के साथ जोड़ी टूटने के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बारे में फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और CBFC के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने डेविड धवन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गोविंदा के खिलाफ जहर भरा और यही वजह रही कि वो और गोविंदा साथ काम नहीं कर पाए. इसके अलावा उन्होंने गोविंदा के करियर में गिरावट का जिम्मेदार उनके आस-पास के लोगों और पंडितों को बताया.

गलत लोगों के साथ रहे गोविंदा

पहलाज निहलानी ने विक्की लालवानी से बातचीत में कहा कि गोविंदा ऑल-राउंडर थे. उन्होंने अपना करियर बहुत अच्छे से संभाला, लेकिन उनकी कमजोरी ये है कि वो लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं. उनके आसपास का माहौल ठीक नहीं है. वो पंडितों और ज्योतिषियों की संगत में रहते हैं और ऐसे माहौल में रहते हैं. जहां लोग बातें गंभीरता से नहीं लेते. ये सब चीजें उनके फिल्मी करियर के लिए नुकसानदायक साबित होती रही हैं.

गोविंदा पर अहसान जताने की कोशिश

पहलाज निहालानी ने इस इंटरव्यू में गोविंदा को भोला भी बताया. उन्होंने इसके लिए पार्टनर फिल्म का उदाहरण दिया और कहा कि “गोविंदा इतना मासूम है कि पार्टनर में डेविड धवन को सिर्फ गोविंदा ही चाहिए था उस रोल के लिए. लेकिन उसे ऐसा जताया गया जैसे सलमान और डेविड ने उसकी मदद की. जबकि असल में वो रोल सिर्फ गोविंदा कर सकता था." उनका कहना है कि इसी फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई थी.

गोविंदा को भड़काया

पहलाज निहलानी ने डेविड धवन पर गोविंदा को भड़काने का भी आरोप लगाया. जिसकी वजह से गोविंदा और वो दोबारा साथ में काम नहीं कर सके. इतना ही निहलानी ने ये भी कहा कि आंखें फिल्म के बाद डेविड धवन को लगता था कि वो उससे पैसा कमा रहे हैं. जबकि डेविड धवन सिर्फ नाम के डायरेक्टर से. अधिकांश जिम्मेदारी उन्होंने ही संभाली थी. इस हिट फिल्म के लिए उन्होंने डेविड धवन को डमी डायरेक्टर भी बताया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Delhi to Mumbai, प्रेमी बने कातिल! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article