मावरा से लेकर हानिया तक..., PAK के इन एक्टर्स का पहलगाम आतंकी हमले से टूटा दिल, हम एक हैं, दर्द एक ही भाषा बोलता है...

फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा हुसैन समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कई पाकिस्तानी हस्तियों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
नई दिल्ली:

फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा हुसैन समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. फवाद खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं.' वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इस हमले की निंदा की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है. मेरी संवेदना हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ है. दर्द में, दुख में और उम्मीद में- हम एक हैं. जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द केवल उनका नहीं होता-यह हम सब का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है. हम हमेशा मानवता को चुनें.' "

वहीं सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने लिखा, 'प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना...एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद है...दुनिया के साथ क्या हो रहा है.'

Advertisement

वहीं एक्टर फरहान सईद ने पोस्ट किया, 'पहलगाम के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना.'

उसामा खान ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले. आतंकवाद निंदनीय है, चाहे वह कहीं भी हो, चाहे पाकिस्तान में हो, भारत में हो या कहीं और. हमें इस मूर्खतापूर्ण हिंसा के खिलाफ़ खड़ा होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से दिल्ली तक हलचल तेज | Top Headlines | NDTV India