पद्मिनी कोल्हापुरे की सुरीली आवाज ने जीता फैन्स का दिल, बर्थडे पर रिलीज हुआ 'ये गलियां ये चौबारा' का मोशन पोस्टर

पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन के अवसर पर सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने राज कपूर की मशहूर फिल्म 'प्रेम रोग' के आइकॉनिक सॉन्ग 'ये गलियां ये चौबारा' का एक अनूठा मोशन पोस्टर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये गलियां ये चौबारा का मोशन पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

पद्मिनी कोल्हापुरे अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं, जो कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई हैं. पद्मिनी आज भले ही फिल्मों में दिखाई न देती हों, लेकिन उनकी खूबसूरती और अदायगी के चर्चे आज भी हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन के अवसर पर सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने राज कपूर की मशहूर फिल्म 'प्रेम रोग' के आइकॉनिक सॉन्ग 'ये गलियां ये चौबारा' का एक अनूठा मोशन पोस्टर जारी किया है. इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद फैन्स के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है.

सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर एक वीडियो जारी किया है, जिसने सभी को खुश कर दिया है. इस वीडियो में एक नवविवाहित दुल्हन के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आ रही हैं, जिसे देखकर यह सवाल उठता है कि क्या उनका अगला सॉन्ग मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है? 'ये गलियां ये चौबारा' सॉन्ग, जिसे मूल रूप से लता मंगेशकर ने गाया है, पद्मिनी कोल्हापुरे की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘प्रेम रोग' से है, जिसका निर्देशन राज कपूर ने किया था. इस वीडियो में पद्मिनी की आवाज में गाने की चंद लाइनें सुनाई दे रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि मात्र दो लाइन ही गाकर उन्होंने फैन्स का दिल अभी से ही जीत लिया है.

Advertisement

पद्मिनी कोल्हापुरे को हमेशा से ही अपने अभिनय के लिए पहचाना जाता है, लेकिन इस प्रसिद्ध ट्रैक को अपनी आवाज में गाकर उन्होंने सभी के एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है. सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने इस वीडियो को जारी करने के लिए उनके जन्मदिन को विशेष दिन के रूप में चुना है. वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई है कि ट्रैक कब रिलीज होगा. हालांकि पूरे ट्रैक के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement

ये भी देखें: कई बॉलीवुड हस्तियां मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद, दिए शानदार पोज

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ